aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 33

बिहार में मंगलवार की रात एका-एक बदला मौसम का मिजाज लोगों को एक और मिली गर्मी से राहत तो वहीँ एक और किसानो को पंहुचा नुकसान बता दे कि बिहार के मुजफ्फरपुर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी और दरभंगा में आधी, बारिश और ओलावृष्टि से जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ आम व लीची को नुकसान हुआ. कई पंचायत में तो नुक्सान इस कदर जहा कि बिजली के तार टूट कर घर पर गिर गया जिसके वजह से घरों में आग भी लग गई हलांकि आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया |

ठनका गिरने से लगी आग :

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार के पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज, वाल्मीकिनगर व रामनगर में 10 मिनट तक बारिश के साथ ओले गिरते रहे. इससे गेहूं और आम की फसल को क्षति पहुंची. वाल्मीकिनगर सहित रामनगर के थरुहट इलाके में सबसे अधिक ओला वृष्टि हुई. नरकटियागंज के मलदहिया गांव में पेड़ गिर गया. उसकी चपेट में दो युवक आ गए जिसमें एक की मौत हो गयी. दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक मलदहिया गांव निवासी गोलू कुमार (20) है. इधर, कुढ़नी में ताड़ के पेड़ पर ठनका गिरने से आग लग गयी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...