aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 61

दोस्तों आज हम आपको इस खबर बतायेंगे बिहार के बेगुसराय जिले के तेघरा प्रखंड के बारे में इस प्रखंड के बारे में इसीलिए बतायेंगे क्योंकि इस प्रखंड के कुछ लोगों पर ऐसा आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसा ले लिया है उसके बाद भी अभी तक अपने घर निर्माण के कार्य को पूरा नहीं किया है | वहीँ वहां के लाभार्थियों पर वहां के बीडीओ संदीप पाण्डेय द्वारा इस चीज का दबाब बनाया जा रहा है कि जल्द से जल्द घर निर्माण करबाए तेघरा प्रखंड के बीडीओ संदीप पाण्डेय के अनुसार तेघरा में लगभग 4708 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए पैसा दिया गया है | लेकिन साढ़े सात सौ अभ्यर्थियो ने अपनी आवास निर्माण का कार्य पूरा नहीं करवाया है |

जानिये क्यों मचा हुआ है लोगों में हरकंप :

बीडीओ संदीप पाण्डेय का कहना है कि पहले हम लोगों को इसके प्रति जागरूक कर रहे है | अगर इसका परिणाम सार्थ सहीं नहीं आया तो उसके बाद हम उन लोगों पर कानूनी कार्यवाई करेंगे | विडियो ने आगे बताया की तेघरा प्रखंड के अंतर्गत हमने 51 लोगों के विरुद्ध नीलामी का पत्र दायर कर चुके है | वहीँ 400 ऐसे लाभुके है जिसके खिलाफ हमने रेड एवं वाइट नोटिस जारी कर दिया है | इस कार्यवाई से लाभुकों के बीच हरकंप मचा हुआ है |

गौरतलब है कि प्रखंड में एक गिरोह काम कर रहा है जो लाभुकों को खोज कर उन्हें राशि दिलाने व उससे कमीशन लेने का धंधा बना लिया है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे लोगों के विरूद्ध अभियान चलाकर सरकारी राशि की लूट को बंद किया जाएगा। दूसरी तरफ कुछ गरीब व निहायत ही जरूरतमंद लाभुकों का कहना है कि उन्हें आवास योजना के अंतर्गत जो राशि मिली वह काफी कम थी।

बाजार में बालू, सीमेंट, सरिया आदि की कीमत इतनी बढ़ गई है कि आवास को पूरा नहीं किया जा सकता है। इससे न तो उनका घर बना है और न राशि ही बची है। वहीं, बीडीओ ने बताया कि आवास योजना की राशि गबन करने वाले लोगों के विरूद्ध सरकारी राशि का गबन का मामला भी दर्ज हो सकता है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...