aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 27

सालों बाद आज बिहार के लोगों को सपना हुआ साकार जी हाँ दोस्तों आज बिहार के बरौनी में मुख्यमंत्री नितीश कुमार एवं उद्योगमंत्री शाहनवाज़ हुसैन की उपस्थिति में पेप्सी प्लांट का उद्घाटन किया गया | बिहार के लोगों का सपना साकार हुआ बिहार के हर एक बेरोजगार की यही मांग रहती हैं कि बिहार में भी अधिक से अधिक फैक्ट्री लगे कम्पनी स्थापित हो जिससे बिहार के लोगों को रोजगार के लिए दुसरे जगह जाने की जरूरत न पड़े |

Also read: Patna Metro News : राजधानी पटना वाला मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिये कब से ट्रैक पर दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन

May be an image of 12 people, people standing and indoor

पेप्सी प्लांट के उद्घाटन के लिए एक दिन पहले से ही तिथि का एलान कर दिया गया था जी हाँ दोस्तों इसके लिए 14 अप्रैल को ही बता दिया गया था कि 15 अप्रैल को 12 बजे में नितीश कुमार और शाहनवाज़ के साथ-साथ अन्य आतिथिगण की उपस्थिति में बिहार के बरौनी में बने शनदार पेप्सी प्लांट का उद्घाटन किया गया |

May be an image of 9 people, people standing and indoor

550 करोड़ की लागत से बना है पेप्सी प्लांट :

इसके निर्माण सालों पहले से चल रहा है वहीँ अगर हम इसके निर्माण में कुल लागत की बात करें तो इसका निर्माण कुल 550 करोड़ की लागत से की गई है | और इसकी खासियत की बात करें तो इसमें यह खास बात होगी कि 1 मिनट में 800 बोतल तैयार कर इसी मार्केट में भेजा जायेगा।

May be an image of 6 people, people sitting, people standing and indoor

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...