बड़ी खबर : बिहार में घर बनाने वाले समान गिट्टी,छड़,बालू ,सीमेंट के कीमत में हुई भारी बढ़ोतरी

दोस्तों ये दौर अभी महंगाई का चल रहा है महंगाई की मार से पूरा देश परेशान है दिन पर दिन हर चीज महंगे होते जा रहे है | पहले पेट्रोल-डीजल फिर राशन के समाग्री अब खबर यह आ रही है की घर बनाने वाले समाग्री में भारी बढ़ोतरी हुई है | आपको बता दो कि बिहार में एक बार फिर से 50 प्रतिशत तक की बिल्डिंग मेंटेनेंस के दाम में बढ़ोतरी देखी गई है। इसका मतलब हुआ की अगर आप घर अभी बना रहे है तो आपको 50% अधिक रुपया देकर घर बनाने वाला समान खरीदना पड़ेगा |

घर बनाने में वैसे तो बहुत चीजो का योगदान रहता है लेकिन देखा जाए तो सबसे अधिक इट बालू सीमेंट का रहता है बता दे कि हाल ही में सीमेंट के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिला है | बताया जा रहा है कि बड़ी ब्रांडेड कंपनी ने 1 सप्ताह में सीमेंट की बोरी पर 25 से 30 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। इसका मतलब साफ है कि अब सीमेंट की बोरी की कीमत 365 से 375 रुपए तक पहुंच गई है। और कच्चा माल में भी लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिला है |

दोस्तों अगर आप इन सभी समान को आंकेंगे तो आपको समझ में आ जाएगा की कैसे 50% की वृद्धि हुई है | दरअसल वृद्धि होने से पहले के भाव और वृद्धि होने के भाव में आपको 50 प्रतिशत का अंतर देखने को मिलेगा | वही सरिया की बात करें तो घर बनाने में बेहद अहम योगदान निभाता है। सरिया के दाम में भी बढ़ोतरी देखी गई है।