बिहार के इस जिला में चल रहा था अवैध रूप से बालू की बिक्री पुलिस ने मारी छापा छह ट्रक बरामद, ड्राईवर खलासी फरार

ये मामला बिहार के गोपलागंज जिले का है जहाँ बालू माफिया पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की है | दरअसल यह मामला कटेया थाना के जमुनहा बाजार की है जहाँ गुरु वार की रात पुलिस ने छह ट्रक बालू जब्त किया है | पुलिस जैसे पंहुचे वहां पर सभी बालू माफिया के बीच हरकंप मच गया और करीब एक दर्जन से अधिक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा लेकिन पुलिस ने छह ट्रक को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया |

नीलामी के जैसे बोली लगाकर किया जाता था बिक्री :

जैसे की इसकी सुचना खनन विभाग को लगी वैसे ही तुरंत उस जगह पर खनन विभाग की टीम पंहुची | बता दे कि खनन बी=विभाग के अधिकारी हरेश कुमारने बताया है कि इसकी जांच चल रही है छह ट्रक अभी तक बरामद किया गया है | और उन्होंने आगे बताया कि जमुनहा बाजार में प्रतिदिन बालू माफियाओं द्वारा बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक मंगाये जाते हैं. इसके बाद बोली लगाकर बालू की बिक्री की जाती है |

सिधरियां से लेकर जमुनहा हाइस्कूल के बीच कई जगहों पर ऐसे ट्रक लगाये जाते हैं. बुधवार को इसकी सूचना मिलने पर हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के निर्देश पर एएसआइ आशुतोष रंजन ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की. इस दौरान एक दर्जन से अधिक चालक ट्रक लेकर फरार हो गये, जबकि छह बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया.