aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 50

दोस्तों अगर आप भी देवघर जाने की सोच रहे है तो आपके लिए ये खबर बेहद खास है | जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि सुल्ल्तानगंज रेलवे स्टेशन से देवघर के लिए ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है | और अब टिकट के लिए यात्रिओ को टिकट काउंटर पर जाने की भी जरूरत नहीं है | क्योंकि वहां स्टेशन पर एटीएम मशीन लगा हुआ है जिसके मदद से सभी यात्री आसानी से टिकट ले सकेंगे | साथ ही बता दे कि पिछले 12 अप्रैल से देवघर से सुल्ल्तानगंज वाली स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन शुरू कर दिया गया है |

सुलतानगंज से देवघर जानेवाली डीएमयू की समय सारणी :

Also read: पटना से गोपालगंज का सफ़र अब होगा और आसान, जानिये कितना लगेगा समय…

Also read: बहुत जल्द बनकर तैयार हो जायेंगे भागलपुर के सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा पुल, जानिये लेटेस्ट अपडेट 

सुलतानगंज से देवघर जानेवाली डीएमयू का नंबर 03634 होगा. वहीं, देवघर से सुलतानगंज आनेवाली गाड़ी का नंबर 03633 होगा. सुलतानगंज से ट्रेन सुबह 6.20 बजे खुलेगी. अकबरनगर 6.35 में पहुंचेगी और यहां से सुबह 6.36 में आगे रवाना होगी. नाथनगर सुबह 6.52 में पहुंचेगी और 6.53 में रवाना होगी. यह ट्रेन भागलपुर सुबह 7.05 बजे पहुंचेगी और 7.20 में रवाना होगी. बांका यह ट्रेन 9.50 बजे पहुंचेगी और 10.08 बजे रवाना होगी. सुलतानगंज से देवघर जानेवाली डीएमयू 10.37 बजे कटोरिया पहुंचेगी और 10.38 बजे रवाना होगी. इसके बाद 10.56 बजे चांदन पहुंचेगी और 10.57 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन दिन के 12.10 बजे देवघर पहुंचेगी |

देवघर से सुलतानगंज के लिए शाम 3:15 में खुलेगी :

देवघर से सुलतानगंज के लिए डीएमयू देवघर से शाम 3.15 बजे चलेगी और बांका शाम 4.40 बजे पहुंचकर 4.45 बजे रवाना होगी. भागलपुर शाम 7.04 बजे पहुंचेगी और 7.15 बजे रवाना होगी. नाथनगर स्टेशन पर शाम 7.22 बजे पहुंचेगी और 7.23 बजे रवाना होगी. अकबरनगर स्टेशन 7.39 बजे पहुंचेगी और 7.40 बजे रवाना होगी. सुलतानगंज यह स्टेशन 8.10 बजे पहुंचेगी. इससे भागलपुर और बांका जिले के लोगों का झारखंड से आना-जाना आसान हो जायेगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...