aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 49

दोस्तों बिहार के शिक्षा वयवस्था को लेकर हमेशा सवाल उठते रहता है लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है जी हाँ दोस्तों दरअसल बात कुछ ऐसी है कि बिहार में सैकरों स्कूल को बंद करने के प्लान में है बिहार सरकार बिहार सरकार इस काम को अंजाम देने के लिए अपनी तरफ से पूरी तैयारी में जुटी हुई है | बता दे कि बिहार सरकार उन स्कूल का अस्तित्त्व खत्म करेगी |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

जिनका खुद का का भवन नहीं है और किसी अन्य स्कूल के परिसर में उस स्कूल का संचालन किया जा रहा है | ऐसे स्कूल को बिहार सरकार अब खत्म करने जा रही है | इस क्रम में जहां ज्यादा शिक्षक होंगे, उन्हें जरूरत वाले विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इस फैसले पर अमल करना शुरू कर दिया है। और जल्द से जल्द काम भी शुरू क्र दिया जाएगा |

वहीँ आपको जानकारी के लिए बता दू कि शिक्षा विभाग के एक वरीय अधिकारी ने बताया है कि 18 जिलों से एक ही भवन में संचालित एक से अधिक विद्यालयों के बारे में जानकारी मांगी है। उन्होंने सोमवार को संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भी लिखा है और सप्ताह भर में जानकारी देने को कहा है। वैसे अभी तक लगभग 20 जिलों से इसकी रिपोर्ट आ भी गई है। जिसमे कुछ इस प्रकार है :-अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, गोपालगंज, कैमूर, कटिहार, खगड़ि‍या, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, सारण, शिवहर, सिवान और वैशाली से रिपोर्ट नहीं मिली है। जिसको लेकर काम चल रही है और जल्द से जल्द रिपोर्ट देने की मांग इन जिलो से की जा रही है |

बिहार के अक्सर स्कूल का यह हाल है | खासकर शहरी क्षेत्र के स्‍कूलों में ऐसी दिक्‍कत अधिक है। एक स्‍कूल के भवन में कहीं-कहीं तो चार से पांच तक स्‍कूलों का संचालन हो रहा है। ऐसे स्‍कूलों में अव्‍यवस्‍था और हंगामा होना आम बात है। सरकार ने ऐसे स्‍कूलों को भवन और जमीन उपलब्‍ध कराने की काफी कोशिश की। इसके बावजूद मसला नहीं सुलझने पर यह तय किया गया कि एक भवन में चलने वाले सभी स्‍कूलों को आपस में मर्ज कर दिया जाए। इससे प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्‍यापक के पद घटेंगे।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...