गुड न्यूज़ : पटना होते हुए मुजफ्फरपुर दरभंगा एयरपोर्ट तक चलेगी इलेक्ट्रिक बसे जानिए किराया

दोस्तों जैसा की बिहार सरकार ने प्रदुषण की समस्या को देखते हुए राजधानी पटना में जितने भी डीजल से चलने वाले बस और ऑटो थे सभी पर प्रतिबंध लगा दिए है | और उनके मालिक को डीजल वाली बस को cng बस में कन्वर्ट कराने की सलाह दी है | वहीँ बता दे कि कुछ दिनों से बिहार की राजधानी पटना से मुजफ्फरपुर और राजगीर के लिए इलेक्ट्रिक बसे चलाई जा रही है |

लेकिन अब परिवहन निगम द्वारा इलेक्ट्रिक बसे आज से दरभंगा तक चलाई जाएगी दरअसल आज यानी शुक्रवार से गांधी मैदान से मीठापुर बस स्टैंड होते हुए मुजफ्फरपुर कि रास्ते दरभंगा एयरपोर्ट तक इलेक्ट्रिक बस का परिचालन किया जा रहा है | अभी तक पटना से मुजफ्फरपुर तक इलेक्ट्रिक का परिचालन किया जा रहा था अब इसे विस्तार करके दरभंगा एयरपोर्ट का परिचालन किया जाएगा।

जानिये क्या होगा समय और किराया :

दोस्तों अगर हम किराया एवं समय की बात करें तो राजधानी पटना से लेकर मुजफ्फरपुर के रास्ते होते हुए तक चलने वाली इस बस का प्रति व्यक्ति किराया की बात करे तो इसका किराया करीब करीब 200 रुपए रखे गए हैं मुजफ्फरपुर से दरभंगा का किराया  की बात करे तो इसकी किराया 125 रखे गए हैंवहीं पटना से दरभंगा एयरपोर्ट का किराया 275 रुपए रखे गए हैं यह बस सुबह गांधी मैदान से 7 बजे खुलकर मुजफ्फरपुर 11 बजे पहुंचेगी वहीं दोपहर 12 बजे मुजफ्फरपुर से खुलकर दरभंगा के लिए रवाना हो जाएगी।