AddText 05 03 07.33.21

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस की सरकार बन रही है। वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी नंदीग्राम की सीट से जीत गई हैं। वहीं अब कई नेता उन्हें जीत की बधाई दे रहे हैं। 

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

वहीं RJD नेता तेजस्वी यादव ने ममता बनर्जी की जीत पर कहा है कि, ‘ये जनता के स्नेह और विश्वास की जीत है।’ तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पश्चिम बंगाल की “ममतामयी” जनता को कोटि कोटि बधाई व हार्दिक साधुवाद।

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

आज जब पूरा देश कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है। पश्चिम बंगाल ने एक बार फिर अपनी ममता और भरोसा अपनी दीदी में ही देखा है। यह जनता के स्नेह और विश्वास की जीत है। ममता बनर्जी के दृढ़ और कुशल नेतृत्व की जीत है।’

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

आपको बता दें, ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को हराया है। वहीं जीत के बाद ममता बनर्जी ने जय बांग्ला का नारा लगाया। साथ ही लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की।

Also read: Railway News : हावड़ा से गांधीधाम और गया से आनंद विहार के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन, जान लीजिये टाइम टेबल…

वहीं बंगाल में बीजेपी को करीब 80 सीटें मिलती हुई दिख रही है। वहीं TMC 200 का आंकड़ा पार कर सकती है। आपको बता दें, एक बार फिर से ममता का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। 

वहीं बीजेपी ने राज्य में 200+ का नारा दिया था जो पूरा नहीं हो पाया है। वहीं टीएमसी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि ‘चुनाव में कोई 10 हजार वोट से जीतेगा, कोई दो लाख वोटों से जीतेगा। BJP ने कड़ी टक्कर दी है। हर बूथ पर लड़ाई हुई है। हर सीट पर मुकाबला हुआ है।’

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘मैं I-PAC नहीं लेकिन ये काम छोड़ रहा हूं। मैं अब आगे ये काम नहीं करना चाहता हूं।’ वहीं ममता के फिर से मुख्यमंत्री बनने से देश में उनकी एक बड़ी छवी बनकर उभरी है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...