बहुत जल्द आपको पटना की सड़कों पर नजर आएगी 25 नए AC वाला CNG बस, नहीं फैलेगा प्रदुषण

दोस्तों पटना की सड़कों पर 1 अप्रैल से पूर्ण रूप से दिज से चलने वाला बस और ऑटों बंद है क्योंकि ये वाहन से अधिक प्रदुषण फैलते है इसको लेकर बिहार सरकार ने डीजल से चलने वाले बस ऑटो को पटना की सड़कों पर चलाने से मना किया है | और इस बस को cng बस में कन्वर्ट करने की सलाह दी है | वहीँ खबर यह है कि अब आप बहुत जल्द पटना की सड़कों पर 25 नई cng बस का परिचालन देखने को मिलेगा |

इसके सप्लाई के लिए आर्डर भी दिया जा चूका है बता दे कि यह 25 नई cng ac वाली बस दो कंपनी मिलकर ले रही है | वहीं अगर हम वर्तमान की बात करें तो अभी वर्तमान में पटना में लगभग 60 से अधिक cng बस का परिचालन हो रहा है जो यात्री को सेवा दे रहा है | जिसमे 15 से ऊपर ऐसे cng बस है जिसको हाल ही में डीजल वाली बस से cng बस में कन्वर्ट किया गया है |

बहुत जल्द पटना में आपको 145 बस का परिचालन देखने को मिलेगा जिसमे 25 बस ऐसी होगी जिसमे लोगों को ac का सुविधा मिलेगा बाकी सभी बस नॉन ac होगी नार्मल उसमे कोई सक नहीं लगा होगा | वहीँ बस मालिकों द्वारा 50 सीएनजी बसें लाई जा रही है। डीटीओ के द्वारा हर बस मालिक को अनुदान राशि के तौर पर 7.5 लाख रुपए स्वीकृत हुआ है। शहर की सड़कों पर इस महीने के अंत तक ये बसें दौड़ती नजर आएगी

इन जगह के लोगों को होगा अधिक लाभ :

पटनासदर,सम्पतचक,फुलवारीशरीफ,फतुहा, दनिआवा,खुसरूपुर,अथमलगोला,बेलछी,घोसवरी,पंडारक,बख्तियारपुर,बाढ़,मसौढ़ी,पुनपुन,धनरुआ,दानापुर,मनेर,बिहटा,नौबतपुर