500 करोड़ की लागत से 55 एकड़ में बिहार के इस जिला में लगेगा पेप्सी प्लांट, लोगों को मिलेगा रोजगार

बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज़ है | बिहार में फैक्ट्री की बहुत कमी है इसको लेकर बिहारवासी लगातार जोर-शोर से फैक्ट्री का मांग करते रहते है | वहीँ बिहार सरकार के वर्तमान उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन का कहना है कि हमारी कोशिश यही रहती है कि हम अपने प्रदेश में अधिक से अधिक फैक्ट्री का स्थापना करे जिससे हमारा बिहार भी तेजी से विकास करेगा और सबसे बड़ी बात यहाँ के लोगों को रोजगार भी दिया जाएगा |

दरअसल, बिहार के बेगुसराय जिले में पेप्सी प्लांट का स्थापना किया जाना है | बता दे कि इसकी स्थापना 55 एकड़ जमीन में 500 करोड़ की लागत से की जायेगी | इसके लिए मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने इसकी समीक्षा भी की और इसका तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर भी डाले जहाँ पूरा-पूरा पता चल रहा है कि इस पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का काम बहुत ही तेजी से किया जा रहा है।

कब तक तैयार होगा पेप्सी प्लांट ?

दरअसल बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इस बात को लेकर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया की इस पेप्सी बॉटलिंग प्लांट को साल के आखिरी महीने तक में शुरू कर दिया जाएगा उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि बेगूसराय में इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर में बन रही Barun Beverages (Pepsi) की बॉटलिंग प्लांट का मुआयना किया और साइट प्लान देखा। Barun Beverages (Pepsi) का बॉटलिंग प्लांट 55 एकड़ एरिया में बन रहा है जिसमें इस साल के अंत तक पहले फेज का काम पूरा करने व प्रोडक्शन शुरू करने का टारगेट है।