aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 38

दोस्तों अगर आप बिहार से है और पढ़े लिखे है और आप सरकारी नौकरी के तलाश में है तो आपके लिए ये खबे ज़रूरी है | जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि बिहार में सरकारी नौकरी के चाह रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है | बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की तरफ से कई पदों पर बहाली निकाली गई हैं | बीएसएससी ने ग्रेजुएशन किए हुए अभ्यर्थियों के लिए कई महत्वपूर्ण पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसका नोटिफिकेशन भी बीएसएससी की तरफ से जारी कर दिया गया है. बता दे कि इसके लिए 2187 पद खाली है | उन्हें बहुत जल्द भरा जाएगा |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

इनमे सबसे अधिक पद है सचिवालय का :

टोटल पद तीन हजार के आस-पास है जिसमे सबसे अधिक पद सचिवालय का खाली है | बता दे कि सचिवालय के पद के लिए कुल 1360 रिक्त पद है | वहीँ अगर हम इस नौकरी के लिए आवेदन की बात करें तो आप इस जॉब के लिए इसी माह से 14 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | आवेदन के लिए आपको बिहार कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bssc.bihar.gov.in पर जाकर इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे | और आवेदन की आखिरी तारीख है | 15 मई 2022 यानी आप एक महिना में कभी भी आवेदन कर सकते है |

आरक्षित व अनारक्षित पद  : 

आपको बता दे की बीएसएससी की तरफ से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल की इस भर्ती के लिए 2,187 में से 880 पद अनारक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए तय किए गए है. वहीं करीब 207 पद ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए, 292 पद ओबीसी कैटेगरी के लिए और 448 पद ईबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए रखे गए हैं. इसी के साथ 71 पद बीसी कैटेगरी की महिला अभ्यर्थियों के लिए, 342 पद एससी और 7 पद एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों लिए आरक्षित किए गए हैं.

  • भर्ती के लिए पद 
  • सचिवालय सहायक : 1360
  • योजना सहायक : 460
  • मलेरिया निरीक्षक : 125
  • अंकेक्षक, निबंधक सहयोग समिति : 256
  • डाटा इंट्री आपरेटर : 02
  • अंकेक्षक, अंकेक्षण निदेशालय : 370
  • आवेदन शुल्क 
  • जनरल कैटेगरी,ओबीसी व बीसी कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थी – 540 रूपये
  • एससी व एसटी कैटेगरी (बिहार के स्थायी निवासी के लिए) – 135 रूपये
  • बिहार के सभी कैटेगरी की महिला अभ्यर्थियों के लिए – 135 रुपये
  • बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए – 135 रुपये

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...