IAS Interview Question : दुनिया का वह कौन सा पक्षी है जो हाथी को भी अपने पंजे में फंसा का उड़ सकता है ?

हमारा मानना है कि समान्य ज्ञान के बारे में हम सभी को कुछ न कुछ जानकारी रहनी चाहिए आपको बता दे कि समान्य ज्ञान से देश के सबसे कड़ा और कठिन माने जाने वाला परीक्षा यूपीएससी में भी सवाल पूछा जाता है आईये जानते समान्य ज्ञान के कुछ ऐसे ही रोचक सवाल के बारे में

Question 1 : दुनिया का वह कौन सा जानवर है जो सबसे ज्यादा आलसी है

Answer : जवाब है कोआला- जो ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है . ये कोआला निलगिरी के पेड़ पर रहते है और निलगिरी के पत्ते को आसानी से काट-काट कर खाते रहते है. इन पत्तो में फाइबर होता है जिससे कोआला को उर्जा मिलता है. ये कोआला 24 घंटे में से 22 घंटे सोते हुए रहते है


Question 2 : दुनिया की सबसे तेज़ रफ्तार से उड़ने वाला पक्षी कौन सी है ?

Answer : जवाब है डक हॉक, यह डक हॉक लगभग  180 मील प्रति घंटा की रफ़्तार से उड़ सकती है. यह नार्थ अमेरिका में पाया जाता है. यह ऑस्ट्रेलिया में भी पाया जाता है. 

Question 3 : विश्व का वह कौन सा पक्षी है जो एक डाकिया के तरह काम कर सकता है ?

Answer : जवाब है कबूतर. कबूतर जो एक शांति का प्रतिक माना जाता है. प्राचीन काल में कबूतर पत्र एक जगह से दुसरे जगह ले जाने का काम करता था.

Question 4 :  दुनिया का वह कौन सा पक्षी है जो हाथी को भी अपने पंजे में फंसा का उड़ सकता है ?

Answer : जवाब है सहदूल या उकाब पक्षी, यह पक्षी रूस में पाया जाता है. इसमे इतनी शक्ति होती है की यह हाथी के बच्चे को भी अपने पंजे में दबोच कर उड़ जाता है.