जुलाई महीने से पीएमसीएच जाना होगा आसान राजधानी पटना के गंगा पथ पर बने एक्सप्रेस-वे का शुरू होगा परिचालन

दोस्तों बिहार के लोगों को बड़ी ख़ुशी की बात है कि बिहार के राजधानी पटना के गंगा पथ पर बने एक्सप्रेस-वे का परिचालन जुलाई महीने से शुरू कर दिया जाएगा | PMCH से गंगापथ को जोड़ने के लिए अलग से लगभग 80% से अधिक काम हो चूका है इसके चालू हो जाने से लोगों को pmch जाने में भी सुविधा मिलेगी | अधिकारिओ की माने तो उनके अनुसार इसी महीने से अड़क निर्माण के काम को किया जाएगा |

उम्मीद है की जून तक इसका तार PMCH वाला रोड से जुड़ जाएगा उसके बाद जुलाई के पहले या दुसरे सप्ताह से इस एक्सप्रेस-वे पर गाडियों का आवा-गमन भी शुरू हो जाएगा | अभी फिलहाल अशोक राजपथ पर बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री नितीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट मेट्रो का काम चल रहा है | जिसके कारण pmch जाने में मरीजो को दिक्कत का सामना करनी पड़ती है |

लेकिन इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से सबसे अधिक सुविधा PMCH जाने में लोगों को होगी | आपको जानकारी के लिए बता दे कि जेपी सेतु पार करे रोटरी के माध्यम से गोलंबर होते हुए गंगा एक्सप्रेस वे पर चढ़ जाएंगे। फिर यहां से पीएमसीएच जाने के लिए 7.5 किमी दूरी तय करनी होगी। जबकि इससे पहले लोगों को बहुत घुमान घूमना पड़ता था |

गंगा एक्सप्रेस-वे बन जाने से इन जिला के लोगों को होगा अधिक फायदा :

औरंगाबाद,कटिहार,किशनगंज, कैमूर, खगड़िया ,गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, दरभंगा, नवादा, नालंदा, पटना पश्चिमी चम्पारण, पूर्णिया, पूर्वी चम्पारण, बक्सर, बाँका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, रोहतास, लखीसराय, समस्तीपुर, बख्तियारपुर, दरभंगा