Site icon First Bharatiya

नींबू को लगी महंगाई की नजर, बढ़ गया इतना कीमत की लोगों का मन अब होने लगा है खट्टा

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 26

दोस्तों गर्मी आते ही निम्बू की मांग तेज होने लगती है वैसे भी निम्बू एक ऐसी चीज है जो किसी भी चीज में डालने के बाद स्वाद उसको बदल देती है खास कर यह भुजा चाट और सतुआ पीने वाले लोग इसका अधिक डिमांड करते है | अभी निम्बू का दाम इतना बढ़ गया है जैसे लग रहा है कि निम्बू को ही महंगाई का नजर लग गया है | जी हाँ दोस्तों कहीं कहीं निम्बू का दाम 30 रूपये प्रतिकिलो हो गया है वहीँ 10 रूपये का एक देता है |

Also read: Bihar Weather Update : खुशखबरी बिहार के इन 10 जिला में होगी बारिश, इन 8 जिला में चलेगी लू , जाने पूरी अलर्ट

दुकानदारों की माने तो पिछले एक दो सप्ताह में निम्बू का रेट बहुत बढ़ा है | जो निम्बू 10 रुपया में 2 पीस मिलता था अब वह निम्बू 15 रुपया में मात्र एक पीस मिलता है | बिहार के राजधानी पटना में निम्बू के दाम 350 रुपए प्रति किलो तो वहीं नोएडा के बाजार में 80 रुपये के ढाई सौ ग्राम यानी 320 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है. गाजीपुर स्थित सब्जी मंडी में दुकानदारों को 230 रुपये किलो दिया जा रहा है. इसके बाद ग्राहकों को बाजार में 280 रुपए प्रति किलो मिल रहा है. हालांकि, नींबू भी दो तरह के बाजार में बिक रहे हैं, पहला हरा नींबू जिसके दाम 280 और दूसरा पीला नींबू जो कि 360 रुपये प्रति किलो बिक रहा है |

Also read: बिहार में बनकर तैयार हुआ एक और फ्लाइट रेस्टोरेंट लोगों को मिलेंगे फ्लाइट वाला फील, जाने कहाँ हुआ है चालू

जानिये क्यों बढ़ा निम्बू का दाम ?

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

जानकारी के मुताबिक हर साल निम्बू के दाम गर्मी के सीजन में बढ़ जाते है | हर साल की तरह इस साल भी निम्बू के दाम में बढ़ोतरी हुआ है | लेकिन कभी-कभी बिना मौसम के बारिश हो जाता है जिसके वजह से निम्बू की फसल अच्छी उपजा नहीं दे पाती है इस वजह से भी निम्बू के दाम बढ़ जाते है | व्यापारियों के अनुसार आमतौर पर गर्मी के मौसम में सब्जियों के भावों में उछाल आता है, लेकिन इस बार नींबू के भाव बढ़ने के दूसरे कई कारण हैं. इसमें सबसे बड़ा कारण डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को माना जा रहा है. ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ने के कारण तथा मंडियों में आवक घटने के कारण नींबू के भावों में बढ़ोतरी हो रही है.

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

Exit mobile version