नींबू को लगी महंगाई की नजर, बढ़ गया इतना कीमत की लोगों का मन अब होने लगा है खट्टा

दोस्तों गर्मी आते ही निम्बू की मांग तेज होने लगती है वैसे भी निम्बू एक ऐसी चीज है जो किसी भी चीज में डालने के बाद स्वाद उसको बदल देती है खास कर यह भुजा चाट और सतुआ पीने वाले लोग इसका अधिक डिमांड करते है | अभी निम्बू का दाम इतना बढ़ गया है जैसे लग रहा है कि निम्बू को ही महंगाई का नजर लग गया है | जी हाँ दोस्तों कहीं कहीं निम्बू का दाम 30 रूपये प्रतिकिलो हो गया है वहीँ 10 रूपये का एक देता है |

दुकानदारों की माने तो पिछले एक दो सप्ताह में निम्बू का रेट बहुत बढ़ा है | जो निम्बू 10 रुपया में 2 पीस मिलता था अब वह निम्बू 15 रुपया में मात्र एक पीस मिलता है | बिहार के राजधानी पटना में निम्बू के दाम 350 रुपए प्रति किलो तो वहीं नोएडा के बाजार में 80 रुपये के ढाई सौ ग्राम यानी 320 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है. गाजीपुर स्थित सब्जी मंडी में दुकानदारों को 230 रुपये किलो दिया जा रहा है. इसके बाद ग्राहकों को बाजार में 280 रुपए प्रति किलो मिल रहा है. हालांकि, नींबू भी दो तरह के बाजार में बिक रहे हैं, पहला हरा नींबू जिसके दाम 280 और दूसरा पीला नींबू जो कि 360 रुपये प्रति किलो बिक रहा है |

जानिये क्यों बढ़ा निम्बू का दाम ?

जानकारी के मुताबिक हर साल निम्बू के दाम गर्मी के सीजन में बढ़ जाते है | हर साल की तरह इस साल भी निम्बू के दाम में बढ़ोतरी हुआ है | लेकिन कभी-कभी बिना मौसम के बारिश हो जाता है जिसके वजह से निम्बू की फसल अच्छी उपजा नहीं दे पाती है इस वजह से भी निम्बू के दाम बढ़ जाते है | व्यापारियों के अनुसार आमतौर पर गर्मी के मौसम में सब्जियों के भावों में उछाल आता है, लेकिन इस बार नींबू के भाव बढ़ने के दूसरे कई कारण हैं. इसमें सबसे बड़ा कारण डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को माना जा रहा है. ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ने के कारण तथा मंडियों में आवक घटने के कारण नींबू के भावों में बढ़ोतरी हो रही है.