बिहार में पढ़ रहे सरकारी स्कूल के आठवीं कक्षा तक के बच्चो तक के लिए बड़ी खुशखबरी है | जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि बिहार शिक्षा विभाग ने बिहार के स्कूली बच्चो के खाते में बहुत जल्द से हलद 489 करोड़ रूपये उपलब्ध कराएगी | बता दे कि यह पैसा सरकार सीधा बच्चो के खाते में ही ट्रांसफर करेगी | उम्मीद है कि यह राशी गर्मी छुट्टी से पहले भी आ सकती है | सरकार अपने स्तर से इस योजना पर काम शुरू कर दी है |

क्यों दी जायेगी पैसा :

जानकारी के लिए आपको बता दे की शिक्षा विभाग बच्चो के खाते में पैसा किताब खरीदने के लिए पैसा देगी अभी जो नए सत्र शुरू हुआ है उसका किताब खरीदेगी | सरकारी आंकड़ा के मुताबिक बिहार में प्राथमिक स्कूल की संख्या लगभग 72 हजार है | जिसमे पढ़ रहे वर्तमान छात्र एवं छात्रा की संख्या लगभग सवा सौ करोड़ के आस-पास है |

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

छात्र एवं छात्रा अपने बैंक खाता रखे अपडेट :

अक्सर बच्चो में यह दिक्कत आती है कि बच्चो की खाता चालू नहीं है यह दिक्कत इसीलिए आती है क्योंकि बच्चे लोग अधिक-अधिक दिन तक खाता से पैसा न तो निकालते है न ही उसमे डालते है इसके वजह से बच्चो सब के खाता में ये दिक्कत आती है वैसे आपको बता दे कि यह जो रकम शिक्षा विभाग के द्वारा आवंटित की गई है वो सिर्फ और सिर्फ पहली से आंठ्वी कक्षा तक के बच्चो के लिए इसीलिए पहले से ही बच्चो को अलर्ट कर दिया जाता है खाता को लेकर

जानिये एक बच्चो को कितना देती है सरकार पैसा :

सरकार के तरफ से पुरे बिहार के बच्चे को किताब खरीदने के लिए 489 करोड़ रूपये आवंटित करवाई गई है | वहीँ प्रत्येक बच्चे को खाता में 400 रुपया सरकार के तरफ से दी जाती है | इसक पैसे का देने का असली वजह यह है की सभी बच्चे के पास किताब हो जिसका आर्थिक स्थिति असर न पड़े और सभी बच्चे किताब आसानी से खरीद सके | वहीँ बच्चो को ड्रेस के लिए भी सरकार अलग से पैसा देती है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...