aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 15

हमारा मानना है कि समान्य ज्ञान के बारे में हम सभी को कुछ न कुछ जानकारी रहनी चाहिए आपको बता दे कि समान्य ज्ञान से देश के सबसे कड़ा और कठिन माने जाने वाला परीक्षा यूपीएससी में भी सवाल पूछा जाता है आईये जानते समान्य ज्ञान के कुछ ऐसे ही रोचक सवाल के बारे में

Question 1 : दुनिया का वह कौन सा देश है जिसे प्यासी भूमि का देश कहा जाता है ?

Answer : जवाब है ऑस्ट्रेलिया | ऑस्ट्रेलिया हो एक महादेश भी है उसे ही प्यासी भूमि का देश कहा जाता है | ऑस्ट्रेलिया की धरती हमेशा ही पानी के लिए तरसती रहती है |


Question 2 : दुनिया का वह कौन सा जानवर है जो भूख लगने पर अगर खाना न मिले तो अपने ही शरीर को खाने लगता है ?

Answer :  जवाब है चूहा. चूहा अगर बहुत भूखा है और उसे खाना न मिले तो वह अपने ही शरीर को खाने लगता है.

Question 3 : दुनिया का वह कौन सा जानवर है जो चार-चार टांगे होने के बाबजूद भी कूद नहीं सकता ?

Answer : जवाब है हाथी. हाथी जो एक विशाल का्य जानवर होता है जिसकी वजन इतनी होती है की चार-चार पैर होने के बाबजूद कूद नहीं सकता 

Question 4 : दुनिया की वह कौन सी पक्षी है जिसका अंडा सबसे बड़ा होता है?

Answer : जवाब है शुतुरमुर्ग का अंडा, शुतुरमुर्ग के अंडे का साइज़ 6 इंच लंबा और 5 इंच चौड़ा होता है. चालीस दिन बाद चूजा बाहर आता है. एक शुतुरमुर्ग का अंडा 12 मुर्गी के अंडे के बराबर होता है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...