aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 18

साथिओ इन्टरनेट आ जमाना है आय दिन कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है | जिसके कारण हमलोग देश दुनिया में हो रहे घटनाओं के बारे में जान पाते है | ऐसे ही कुछ राजधानी पटना के गंगा घाट से कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र की फोटो वायरल हो रही है | इन तस्वीरे में बहुत सारे बच्चे दिख रहे है गंगा के किनारे अपने कॉपी किताब निकालकर पढ़ते हुए नजर आ रहे है |

और इन तस्वीर को एक बड़े उद्योगपति हर्ष गोयनका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि बिहार प्रदेश के बच्चे गंगा के पावन घाट पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है | यह सिर्फ तस्वीर नहीं बल्कि आशा की, उम्मीद की सपनो की तस्वीर है |

इन तस्वीरों को कार्ति पी चिदंबरम ने भी अपने ट्विटर हैंडल से रि-ट्वीट किया है। तस्वीरो को रि-ट्वीट करते हुए कार्ति पी चिदंबरम ने लिखा, ”जहां यह युवा भारत के अभियान और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है, वहीं यह राज्य की विफलता को भी उजागर करता है। और गरीबी की इस दशा को अधिक रोमांटिक मत करो। गरीबी के बारे में कुछ भी अच्छा नहीं है। यह क्रूर है।”

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...