aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb253 4

दोस्तों एक बार फिर से किसानो को नितीश सरकार झटका देने वाली है अब आपको जमीन की लगान 3 गुना अधिक देना होगा नए सर्वे पूरा बिहार में अलग-अलग जगहों पर चल रहा है | पुरे बिहार में लगान की दर एक ही होगी लेकिन जैसे ही सर्वे पूरा होगा इसका दर तीन गुना हो जाएगा | वहीँ जानकारी के लिए आपको बता दे की बिहार के 15 से अधिक जिलों में सर्वे शुरू है और करीब 18 जिलों में सर्वे पहले ही हो चूका है |

पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, भोजपुर, सारण, दरभंगा, औरंगाबाद, कैमूर, बक्सर, रोहतास, पू. चम्पारण, मधुबनी, समस्तीपुर, सीवान, गोपालगंज व नवादा जिले में सर्वे की प्रक्रिया चल रही है | इसके अलावा बिहार के अररिया जिला एवं अरवल, ,कटिहार,किशनगंज, , खगड़िया , जमुई जहानाबाद नालंदा पश्चिमी चम्पारण पूर्णिया बाँका बेगूसराय मधेपुरा मुंगेर लखीसराय शिवहर शेखपुरा सहरसा सारन सीतामढ़ी में सर्वे का काम लगभग पूरा हो गया है |

बता दे कि बिहार के जिन जिला में सर्वे काकाम जितना जल्दी पूरा हो जाएगा वहां के किसान को पहले की अपेक्षा 3 गुना लगान अधिक देना पड़ेगा | और एक बात ये भी है कि जैस एही सभी राज्य में सर्वे की प्रक्रिया खत्म हो जायेगी वैसे ही एकरूपता आ जायेगी |

साभार : hindustan

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...