aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 10

मार्च खत्म होते ही ठंडा साफ़ जीरो हो जाता है और गर्मी ताबड़तोड़ पड़ने लगती है | इसीलिए अप्रैल में गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने एक बड़ा निर्णय लिया है बता दे कि बिहार के सभी सरकारी स्कूल (प्राथमिक स्कूल,मध्य विद्यालय ,उच्च विद्यालय) का समय सारणी में बदलाव किया गया है | लू का भी दर रहता है इसीलिए अब मोर्निंग वाला शिफ्ट स्कूल सब को कर दिया गया है |

बिहार शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक राजधानी पटना सहित पुरे बिहार के स्कूल को मोर्निंग में खोलने का निर्णय लिया गया है | मतलब अब प्राथमिक विद्यालय 9 बजे की जगह 6 बजे सुबह से चलेगी | वहीँ पहले 1 बजे बच्चो को खाना दिया जाता था लेकिन अब मिड डे मेनू में भी बदलाव कर 11 बजे सभी बच्चे को खाना दिया जाएगा | इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि बच्चे धुप में न पकड़ाए और बिमार नहीं पड़े शिक्षा विभाग के इस टाइम के अनुसार बच्चे आराम से दोपहर से पहले अपने घर पंहुच जायेंगे |

उम्मीद जताया जा रहा है कि इस बार समय से पहले गर्मी छुट्टी का एलान शिक्षा विभाग कर सकती है क्योंकि इस बार मार्च के महीने से ही गर्मी ताबड़तोड़ पर रही है | पिछले साल के मुकाबले इस बार गर्मी अत्यधिक है | तापमान कहीं कहीं तो 40 के पार हो जा रहा है आप इससे अनुमान लगा सकते अहि कि जब अप्रैल के शुरूआती दिनों में ऐसा गर्मी है तो मै जून में क्या हाल होगा | लेकिन आपको बता दे कि इस बात पर शिक्षा विभाग की और से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...