दोस्तों हम कहीं रेल से सफर करते है तो टिकट कटाना होता है | अगर ऐसा नहीं करते है तो हमें उसके लिए रेलवे के नियम को उलंघन करने के लिए दंडित किया जाता है | जुर्माना लगाया जाता है | और वह जुर्माना अमे रेलवे के अधिकारी TTE के द्वारा लगाया जाता है आज हम आपको इस खबर में एक ऐसी बात बतान इजा रहे है | जिसे सुन आप चौक जयीएगा |

दरअसल TTE का काम होता है टिकट चेक करना लेकिन इस टिकट चेक करते करते ही पटना जंक्शन पर नौकरी कर रहे शशि कुमार जो कि रेलवे में TTE का काम करते है उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो आज रक् रेलवे के इतिहास में किसी ने नहीं किया है | उसने मात्र एक साल में रेलवे को कुल 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार रूपये का जुर्माना वसूला है जो कि अभी तक किसी TTE ने ऐसा कारनामा नहीं किया है | इनके इस काम को देख रेलवे खुद आश्चर्य में है |

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

रेलवे के इतिहास में ऐसा किसी ने नहीं किया है कारनामा :

दोस्तों पूर्व मधर रेलवे के शुरू से लेकर अभी तक किसी TTE ने ऐसा कारनामा नहीं करके दिखाया है जबकि इस TTE के पोस्ट पर पुरे देश में कितने अधिकारी बहाल है | आज तक किसी ने शशि कुमार इतना अधिक रकम वसूल कर नहीं दिया है | कहा जाता है की शशि कुमार बहुत ही इमानदार TTE है | यह टिकट चेकिंग के दौरान इतनी बड़ी रकम अब तक के सबसे अधिक रकम है |

इससे पहले भी शशि ने अच्छे इंसान का दिया है परिचय :

दोस्तों एक दिन की बात है शशि कुमार सभी दिन के तरह उस दिन भी अपनी नौकरी पर थे पटना जंक्शन पर लेकिन उस दिन हुआ ये कि एक ट्रेन दाना पुर की तरफ जाने वाली थी | उस ट्रेन के इंजन पर एक युवक चढ़ गया और बिजली की तार छूने लगा | जिसके कारण वह झुलस का निचे गिर गया | लेकिन वहां पर मौजूद TTE शशि कुमार ने उस युवक को निचे से उठा और अपनी गमछा से उसका जान बचा लिया और उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गया दोस्तों इस काम के लिए शशि की खूब सराहना हुई | और उन्हें सम्मानित भी किया गया |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...