दोस्तों बालू को लेकर अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है | दरअसल खबर यह है कि अब बालू के खनन के लिए दिनांक में इजाफा किया गया है पहले बालू मार्च तक ही खनन होनी थी लेकिन अब इसको बढ़कर मई कर दिया गया है यह दो महीने का बढ़ना आम आदमी के लिए अच्छे दिन का संकेत है क्योंकि जितना अधिक से अधिक खनन होगी बालू के रेट उतना ही सस्ता होगा | वहीँ विभाग के अनुसार मिली जानकारी आपको बता दे कि आने वाले तीन महीने का विस्तार खनन व भूतत्व विभाग मांगी थी। लेकिन राजधानी के पटना हाई कोर्ट ने इस मुद्दे पर आदेश देते हुए बताया है कि इस खनन को दो महीने और विस्तार किया जाएगा |

बता दे कि पिछले साल के दिसम्बर महीने में में ही सभी कम्पनी को बालू के अलग-अलग घाटो की वयवस्था की गई थी | और 31 मार्च की रात 12 बजे तक जिले के 36 बालू घाटों पर खनन की मंजूरी है। माना जा रहा है कि हर हाल में जिले के सभी घाटों से 2 अप्रैल से बालू खनन शुरू हो जाएगा। वर्तमान में 36 घाटों पर बालू खनन जारी है। पिछले एक सप्ताह में चार घाट में मियाद पूरी होने की वजह से बंद कर दिया गया था।

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

बालू के धंधे को लेकर बताई जा रही है कि कई कम्पनी इससे सेठ हो गए बहुत अमीर हो गए तो वहीँ कई कम्पनी का खर्चा निकलना भी मुश्किल हो रहा है | और खबर ये भी है कि सभी कम्पनी अब खनन को लेकर इछ्छुक भी नहीं है और कुछ कम्पनी इसको खनन के विस्तार को लेकर इच्छुक है | इच्छुक वही कम्पनी है जो पिछले तीन महीने में बालू की खनन ताबड़तोड़ की है | वह सभी कम्पनी का इच्छा है कि फिर से खनन शुरू हो | क ही जगह पर कई कंपनियों को खनन मिलने से बालू बेचने में होड़ मच गई। जिसका नतीजा हुआ कि बालू के रेट गिर गए। जबकि सभी कंपनियां पिछले साल के मुकाबले 20 गुना अधिक राजस्व पर ली है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...