aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 3

दोस्तों महंगाई की मार से पूरा देश परेशान है चाहे डीजल-पेट्रोल हो या कच्चे तेल सबस इदं दिन पर दिन आसमान छूटे जा रहे है | अब खबर यह आ रही है कि घर बनाने वाले लोगों की बजट पर असर पड़ने वाला अहि क्योंकि सरकार ने ईट के दाम पर अब gst के दर जो बढ़ा दिए है | इससे इट के कीमत में भारी उछाल हुआ है आईये जानते अहि पूरा विस्तार से….

Also read: भोजपुरी सुपरस्टार काराकाट से निर्दलीय है मैदान में, कर रहे है रोड शो मांग रहे है लोगों से वोट निकालते है अपनी लम्बी काफिला…

दोस्तों इस बदलाव 1 अप्रैल को किया गया है 31 मार्च तक सब कुछ ठीक-ठाक था कोई बदलाब नहीं किया गया था लेकिन 1 अप्रैल को सरकार ने ईट के दाम पर 1 प्रतिशत gst बढ़ा दिया है यानी जो पहले 5% लगता था | वह अब लोगों को 6% देना होगा | मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दे कि ईंट भट्ठा कारोबारी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के बिना छह प्रतिशत जीएसटी देने के लिए एक समग्र (कंपोजीशन) योजना को चुन सकते हैं |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को अगले 48 घंटे तक नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत! इन जगहों पर होगी वर्षा?

दरअसल सरकार ने इट के gst में एक प्रतिशत का बदलाव 31 मार्च को किया है लेकिन 1 अप्रैल से यह लागू होगा | अधिसूचना के अनुसार ईंट, टाइल्स, फ्लाई ऐश ईंट और जीवाश्म ईंट के निर्माता कंपोजीशन योजना का विकल्प चुन सकते हैं। गौरतलब है कि अब तक, ईंटों के निर्माण और व्यापार पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगता था |

Also read: रेलवे का बड़ा ऐलान भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल से दिल्ली, हावड़ा सहित मुंबई के लिए रेलवे चलाने जा रही समर स्पेशल ट्रेन

Also read: Dolly Chaiwala Viral Video : दुसरे को एक टपरी में चाय पिलाने वाला खुद बुर्ज खलीफा में पीते दिखा कॉफी, लोग बोल रहे डॉली भाई का जलवा है

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...