aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 6

दोस्तों इस दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं जो इंसान पूरा नहीं कर सकता अगर सच्चे मन और लगन और दिल में लक्ष्य पाने की चाहत हो तो आसमान भी जमीन लगता है | दरअसल आज आपको हम कुछ ऐसा ही मामला आपको बताने जा रहे है जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि बिहार के बेगुसराय जिले के एक दिव्यांग व्यक्ति जो पवन सिंह को चाहता है | पवन सिंह का फैन है |

उसका पूरा नाम कुंदन कुमार है और वह पवन सिंह से मिलने के लिए बिहार से मुंबई चले गए फिर मुंबई जाने के बाद वह पवन सिंह के घर के बाहर लगभग तीन दिन तक इंतजार किया | जब भोजपुरी गायक पवन सिंह को इस बात का पता चला कि उनका एक फैन उनके घर के बाहर उनका इंतजार कर रहा है | तो उन्होंने सब काम धंधा छोड़कर तुरन उससे मिलने चले गये दरअसल उससे मिलकर पवन सिंह खूब भावुक हुए | उसके साथ रोड के किनारे बैठ कर बात भी किये |

Also read: महाकुम्भ जाने वाले ध्यान दे किऊल से नवादा होते हुए प्रयागराज तक जायेगी स्पेशल ट्रेन…

Also read: होली एवं ईद आने से पहले ही रेलवे ने कर लिया है पूरा इंतजाम चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन…

फिर एक्टर ने उसको अपने घर के अन्दर ले गए और खाना खिलाये इतना ही नहीं पवन सिंह ने उन्हें एक महंगा फ़ोन भी दिए | और उससे बोले जैम मन करे तब आ जाना मेरे पास तुम मेरे भाई जैसे हो | कुंदन बिहार के बेगुसराय जिले के निवासी है और वह भोजपुरी गायक पवन सिंह का कट्टर फैन है | और उसको बहुत दिन से चाहत थी कि एक बार वह पवन सिंह से मुलाक़ात करें फिर क्या एक दिन उसने राजधानी पटना से ट्रेन पकड़ा और किसी तरह सूरत पंहुच गया | फिर वहां से पवन सिंह से मिलने मुंबई चल दिया | और आखिर में उसने पवन सिंह से मिल ही लिया |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...