aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 5

करीब आठ सालो बाद भारत से नेपाल के बीच ट्रेन सेवा को बहाल किया गया है| जी हाँ दोस्तों सालों का इंतजार आज 2 अप्रैल के दोपहर 12 बजकर 30 बजे समाप्त हो गई जब 12:30 बजे जयनगर से चली ट्रेन 2:30 बजे जनकपुर पहुंच गई। बता दे कि इन दोनों देशों के बीच ट्रेन चलाने के लिए कई सालों से बाते चल रही थी |कितनी बार प्रधानमंत्री मोदी के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री का बैठक भी हुआ तब जाकर इस पर समझौता हुआ है |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

May be an image of 5 people, train and railway

दरअसल 2 अप्रैल शनिवार के दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किये और ट्रेन नेपाल गई भी लेकिन बताया जा रहा है | कि यात्रिओ सफ़र का आनंद कल से ले सकेंगे |

May be an image of 1 person and train

रास्ते में मिलेंगे ये स्टेशन :

जयनगर से इनरबा 4 किमी, एनरबा से खजुली 4.6 किमी, खजुली से महिनाथपुर (हॉल्ट) 6.9 किमी, महिनाथपुर से वेदही 4.4 किमी, वेदही से परवाहा (हॉल्ट) 3.07 किमी, परवाहा से जनकपुर (हॉल्ट) 7.9 किमी व जनकपुर से कुर्था 5.4 किमी है।

लगभग 800 करोड़ की लागत से निर्माण हुआ है |

दोस्तों इस सेवा को चालू करने में 800 करोड़ की खर्च आई है | जहां जयनगर से बीजलपुरा और बर्दिबास तक 69.08 किलोमीटर परियोजना के अंर्तगत पहले चरण में करीब 34.9 किलोमीटर लंबी जयनगर से जनकपुरधाम-कुर्था रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। कुर्था से बिजलपुरा तक लगभग 18 किलोमीटर लंबे रेलखंड का भी कार्य पूरा हो चुका है। जबकि नेपाल सरकार बिजलपुरा से बर्दिबास तक 16 किलोमीटर की रेलवे लाइन जल्द ही करवा देगी।

May be an image of indoor

साढ़े बारह रूपये में पंहुच जायेंगे नेपाल :

भारत से नेपाल जाने के लिए अब महज 12.50 रुपए लगेंगे। जयनगर से इनर्वा जाने का किराया 12.50 रुपए, खजुरी जाने के लिए 15.60 रुपए, महिनाथपुर जाने के लिए 21.87 रुपए, वैदेही जाने के लिए 28.125 रुपए, परवाहा जाने के लिए 34 रुपए और जनकपुर जाने के लिए 43.75 रुपए और कुर्था जाने के लिए 56.25 रुपए लगेंगे।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...