aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 2

बिहार में रह रहे पढ़े-लिखे लोगों के लिए खुशखबरी है | जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि जो लोग बिहार में रहकर लाइब्रेरियन की नौकरी पाना चाहते है | उनके लिए ये खबर बेहद जरूरी है | रिपोर्ट के मुताबिक खबर मिल रही है कि लाइब्रेरियन के 893 पदों पर वैकेंसी बहुत जल्द शुरू हो सकती है | बहुत दिनों से इस पोस्ट के लिए भाली नहीं हुई है उम्मीद है कि बहुत जल्द भाली के प्रक्रिया शुरू कर सकती है |

बिहार सरकार के वर्तमान शिक्षा मंत्री एवं सरायरंजन के विधायक विजय कुमार चौधरी ने इस बात की जानकारी दिए है कि बिहार में लाइब्रेरियन पद के लिए बहुत जल्द बहाली हो सकती है इसके लिए नियमावली बनकर तैयार है | और इस पद के लिए 893 पदों पर बहाली की जा सकती है |

आपको इस बात का अंदाजा इससे लग जाएगा कि बिहार में कैसे एक दशक से इस पद के लिए बहाली नहीं की गई है बता दे कि इस पद के लिए लगभग 2008 में ही बहाली आखिरी बार हुआ था | जिसके बार अभी तक इस पद के लिए वैकेंसी नहीं निकाली गई है | वहीँ दूसरी और शिक्षक की नियुक्ति की जा रही है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...