aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251

दोस्तों भारतीय रेलवे बहुत बड़ी सेवा देती है सफर का जैस अकी हम सबको पता है रेलवे में बहुत सारी पोस्ट है | सब पर अलग-अलग आदमी काम करते है | और एक पोस्ट है रेलवे में जिसका नाम है TTE (Travelling Ticket Examiner) इस पद पर तैनात लोगों का मुख्य रूप से ये टिकट चेक करना काम होता है | और जो बिना टिकट है उससे जुर्माना वसूलना आज हम आपको एक ऐसी टीटीई के बारे में आपको बताने जा रहे जो रेलवे को मात्र एक साल करीब 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार रुपया जुर्माना वसूल कर दिया है | ऐसा करने वाला यह भारत का पहला टीटीई बन गया है बता दे कि इससे पहले ऐसा कारनामा करने वाल कोई टीटीई का नाम सामने नहीं आया है |

दरअसल हम बात कर रहे है शशि कुमार के बारे में जो राजधानी पटना जंक्शन पर टीटीई के रूप में तैनात रहते है | दोस्तों इन्होने ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया है जो आज से पहले कोई टीटीई नहीं कर पाया था | बता दे कि शशि कुमार ने पिछले एक साल में भारतीय रेलवे को करीब एक करोड़ 11 लाख 51 हजार रूपये यात्रिओ से जुर्माना वसूल कर दिया है | बताया जा रहा है कि शशि कुमार पहला ऐसा टीटीई हो गए है जिन्होंने रेलवे को इतनी कम दिन में इतनी बड़ी रकम वसूली की है |

Also read: राजस्थान से बिहार के लिए कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन….

Also read: महाकुम्भ मेला को लेकर कई जगह से कई स्पेशल ट्रेंने चल रही है, देखिये लिस्ट…
IMG 20211227 143330

शशि कुमार पहले भी बहुत ऐसे कारनामे कर चुके है जिससे उनको समान्नित किया गया है | जानकरी के लिए आपको बता दू कि एक दिन की बात है शशि कुमार पटना जंक्शन पर तैनात थे | और एक ट्रेन दाना पुर की ओर जाने वाली थी | इसी बीच एक युवक आता है और ट्रेन के इंजन पर चढ़ जाता है और बिजली के तार को छू देता है जिसके वजह से वह व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो जाता है लेकिन वहां पर उपस्थित टीटीई शशि कुमार उसको अपने गमछे की मदद से निचे से ऊपर प्लेटफार्म पर लाता है और उसको इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाता है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...