aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 27

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (bihar school examination board) ने मैट्रिक का रिजल्ट दिनांक 31.3.2022 को दोपहर 3 बजे प्रकाशित कर दिया है | बता दे कि इस बार रिजल्ट पर बेटियो का दबदबा दिखा है | 77.88 प्रतिशत बछ्को को सफलता मिली है | वहीँ पहले स्थान पर बिहार के औरंगाबाद की बेटी रामायणी ने 487 अंक प्राप्त की है | और दूसरा स्थान आया हा नवादा के सानिया को आया है एवं तसरे नंबर पर मधुबनी के विवेक है | जी हाँ दोस्तों विवेक ने 486 अंक प्राप्त किया है | बता दे कि विवेक के पिता दिल्ली में मजदूरी करते है | बता दे कि विवेक मधुबनी के लदनिया प्रखंड स्थित न्यू अपग्रेड हाई स्कूल सिधप परसाही के छात्र था |

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

आईएस बनना चाहता है विवेक :

बिहार बोर्ड में दशवीं के परीक्षाफल में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाला विवेक आगे चलकर आईएस बनना चाहता है| उसने बताया की उसके परिवार में एक उसकी बहन को छोड़कर कोई पढ़ा-लिखा नहीं है | उनके पिता भी दिल्ली में मजदूरी के काम करते है | और घर के परिवार का भरन-पोषण होता है | इतनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाबजूद इतना अच्छी सफलता के बताता है की पढाई से हर चीज संभव है |

मालूम हो कि इस बार कुल 16 लाख से अधिक बच्चे ने मैट्रिक की परीक्षा में भाग ली थी और 77.88 प्रतिशत बच्चो को सफलता मिल पाया है | बिहार बोर्ड ने बीते दिन 17 से 24 फरवरी के बीच मैट्रिक की परीक्षा ली गई थी | और 36 फरवरी से कॉपी की जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई थी | बिहार बोर्ड पिछले साल की तुलना में इस बार पहले रिजल्ट देकर एक नया मुकाम हाशिल कर लिया है | हमारी टीम के तरफ से बिहार बोर्ड के सभी सफल छात्र-छात्राओ को ढेर सारी शुभकामनाये !

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...