aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 72

बिहार बोर्ड ने घोषणा की थी की दिनांक 31 मार्च को दोपहर के एक बजे दशवी का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा | लेकिन 1 बजे तो नहीं लेकिन 3 बजे बोर्ड ने रिजल्ट घोषित कर दिया है | बता दे कि इस बार बिहार टॉप औरंगाबाद की बेटी रामायणी ने की है रामायणी 487 नम्बर के साथ पहले स्थान पर है | वहीं दूसरा स्थान न्या कुमारी, नवादा और विवेक ठाकुर मधुबनी के छात्र है, दोनों को 486 नंबर है। एवं तीसरे नंबर पर प्रज्ञा कुमारी है जिसको 485 अंक आया है | बता दे कि टॉप 10 में इस बार कुल 47 बच्चे शामिल है |

वहीँ आपको बता दे कि बिहार बोर्ड ने इस बार दशवीं की परीक्षा 17 फरवरी से ली थी | रिजल्ट कुछ दिन पहले ही आ जाता लेकिन रिजल्ट देर आने की सबसे बड़ी वजह यह है कि मोतिहारी के करीब 21 केंद्र पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया | इसी के वजह से रिजल्ट में कुछ देरी हो गयी वहीँ आपको बता दे कि इस बार लगभग 16 लाख से अधिक बच्चे मैट्रिक के परीक्षा में बैठे थे | वहीँ अगर हम पास प्रतिशत की बात करे तो इस बार 79.88% बच्चे को सफलता मिल पाया है |

रामायणी बनना चाहती है पत्रकार :

बिहार टॉपर रामायणी का कहना है कि मुझे उम्मीद था की 490 के आस-पास अंक आएगी | मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विशवास था की हम टॉप करेंगे मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी है की मेरा स्थान पुरे बिहार में सबसे पहला आया है | इसी बात पर जब बिहार टॉपर रामायणी से पूछा गया की आगे क्या बनना है तो उसने इस बात का जवाब देते हुए खा कि मै आगे चलकर पत्रकार बनना चाहता हू | और गरीब की आवाज को ऊपर उठाना चाहती हू | बता दे की रामायणी ने बोर्ड परीक्षा में 487 अंक लाकर बिहार टॉप की है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...