aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 25

आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है | बता दे कि इस बार के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन इस बात को साबित करने में भी सफल रहे की वो सबसे महंगे खिलाड़ी के लायक है | बता दे कि उन्होंने मात्र 48 गेंदों में 81 रन की नवाद शानदार पारी खेली लेकिन इसके बाद भी मुंबई को जीत हाशिल नहीं हो पाया | यही सब के बीच ग्राउंड परही मुंबई के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ इशान किशन चोटिल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है |

ईशान किशन को जाना पड़ा अस्पताल :

दोस्तों हम बात कर रहे है रविवार वाली मैच की जिसमे ईशान किशन ने 34 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाकर नया कीर्तिमान रच दिया था | लेकिन इसी बीच उनको चोट भी आ गई जिसके बाद उन्हें स्कैन करने के लिए अस्पताल ले जाया गया था | इसी कारण वो मुंबई के तरफ से दुसरे इनिंग में विकेट किपरिंग भी नहीं कर पाए थे | और आपको बता दे की यह चोट शार्दुल ठाकुर के फेके बॉल पर लगी थी बॉल सीधा ईशान किशन के पैर पर जाके लगी थी जिस कारण उनको रन लेने में भी परेशानी हो रही थी |

बीच मैच में हुआ ये वाकया :

लेकिन उन्होंने बीच मैच में ग्राउंड से बाहर नहीं आये और पूरा मैच को फिनिश किये | जब मैच की पहली पारी समाप्त हुआतो उन्हें टीम मैनेजमेंट ने स्कैन के लिए अस्पताल भेज दिया गया की हॉस्पिटल इसीलिए भेजा गया की स्कैन के माध्यम से इस बात का पता चल जाये कीसिर्फ चोट है या टुटा भी है | अगर ईशान किशन सही समय पर ठीक नहीं हुए तो मुंबई को एक गहरा सदमा लग सकता है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...