aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 66

BSEB Bihar Board 10th Result 2022 Date: बिहार बोर्ड जबसे इंटर की परीक्षा घोषित हुई है उसके ही कुछ दिनों बाद से मैट्रिक का रिजल्ट आने की बात सोशल मीडिया पर चलने लगी लेकिन आपको बता दे कि बीच में बिहार बोर्ड ने 24 मार्च को गणित पेपर के प्रथम पाली का परीक्षा फिर से लिया बता दे कि यह परीक्षा पहले रद्द कर दिया गया था | मोतिहारी के 21 केन्द्रों पर ही यह परीक्षा ली गई | इसी के कारण रिजल्ट में कुछ विलम्ब हो गया लेकिन अब बिहार बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दिया है |

beb1a286 480f 42b7 b54d c8839d212186

दरअसल, बिहार बोर्ड ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, इन्स्ताग्राम,ट्वीटर, के जरिये इस बात की घोषणा आज यानि 30 मार्च को की है कि कल दिनांक 31.3.2022 को बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट अपराह्न एक बजे प्रकाशित करेगी | जिस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर, बिहार के वर्तमान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी मौजूद रहेंगे |

वहीँ आपको बता दे कि 10वीं की परीक्षा बोर्ड ने 17 फरवरी से शुरू की थी और २४ फरवरी तक यह परीक्षा ली गई थी | वहीँ अगर हम इंटर की बात करे इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 14 फरवरी तक ली गई थी | और कॉपी जांच 26 फरवरी से शुरू की गई थी |

आप ऐसे चेक कर सकते है रिजल्ट :

  • उम्मीदवार सबसे पहले biharboardonline.bihar.gov.in पर जा सकते हैं.
  • इसके बाद बिहार बोर्ड की वेबसाइट के होमपेज पर, परिणाम डाउनलोड लिंक दिखाई देगा,
  • जिसपर क्लिक करना होगा. – इसके बाद उम्मीदवारों से मांगी गई जानकारी भरनी होगी और सब्मिट करना होगा.
  • -अब बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आपके सामने होगा. आप चाहें तो भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...