बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है जी हाँ दोस्तों आपको बता दे कि बिहार के लोगों को अब नेपाल जाने के लिए शनदार सड़क का निर्माण हो रहा है यह सड़क का निर्माण हो जाने से बिहार के लोग का सफर पहले की अपेक्षा और सुगम हो जाएगा | इस सड़क का निर्माण हो जाने से बिहार के आधा से अधिक आवादी को अधिक फायदा होने वाला है |

इस लम्बे सड़क को निर्माण करने में कतारबद्ध लान तैयार किये गए है आपको जानकारी के लिए बता दू की पहले की चरण में लगभग 375 किलोमीटर लम्बे सड़क का निर्माण किया जाना है | वहीँ अगर इस प्रोजेक्ट की बात किया जाए तो यह प्रोजेक्ट पर न तो केंद्र सरकार की काम चल रही है ना ही राज्य सरकार की बल्कि दोनों मिलकर इस प्रोजेक्ट की काम कर रही है | और उम्मीद है की बहुत जल्द यह सड़क बनकर तैयार भी हो जाएगा |

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

वहीँ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सडक का निर्माण साल 2023 तक पूरा किया जाना है | अगर हम पूरा प्रोजेक्ट की लम्बाई की बात करें तो तो इसकी लम्बाई लगभग 729 किलोमीटर के आस-पास है | जिसमे लगभग 200 किलोमीटर में एन-एच का निर्माण करना है | इसका निर्माण बन जाने से बिहार को अधिक लाभ मिलेगा | पश्चिम चंपारण में मदनपुर से शुरू होकर पूर्वी चंपारण के रक्सौल, सीतामढ़ी के बैरगनियां, सोनवर्षा होते हुए मधुबनी जिले के जयनगर, सुपौल में बीरपुर, अररिया में सकटी होते हुए किशनगंज के गलगलिया तक जायेगी |

इस प्रोजेक्ट को बन जाने से इन जिले के लोगों को होगा अधिक फायदा !

अरवल, औरंगाबाद,कटिहार,किशनगंज, कैमूर, खगड़िया ,गया गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नालंदा, पटना, पश्चिमी चम्पारण, पूर्णिया पूर्वी चम्पारण, बक्सर, बाँका, भागलपुर, भोजपुर, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारन, सीतामढ़ी, सीवान इत्यादि |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...