aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb252 22

दोस्तों बिहार के लोगों के लिए बड़ी ख़ुशी की बात है कि बिहार के दो जिले मोतिहारी और मुंगेर में मेडिकल कॉलेज खुलेंगी | बता दे की अह मेडिकल कॉलेज अगले साल बनकर तैयार हो जायेंगे | इसकी प्रस्ताव की मंजूरी भी मिल चुकी है बता दे कि यह खुशखबरी बिहार सरकार के वर्तमान स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय ने दी है | इससे बिहार को विकाश की एक नई उड़ान मिलेगी | आईये जानते है क्या होगी इस मेडिकल कॉलेज की खासियत….

Also read: बिहार के इन 13 जिला में आंधी तूफ़ान के साथ होने वाली है मुसलाधार बारिश मौसम विभाग ने कारी किया येलो अलर्ट!

दोनों मेडिकल कॉलेज में होंगी 150-150 सीट :

Also read: बिहार में तपती गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज होगी मुसलाधार बारिश, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जानिये…

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दे की बिहार में दो मेडिकल कॉलेज बननी है एक बिहार के मुंगेर में एवं दूसरा मोतिहारी में अगर वहीँ सीट की बात करें तो दोनों में 150-150 सीट रहेगी | सरकारी नज़रिए से देखा जाए तो इसको पूरी तरह से मंजूरी मिल गई है | वहीँ बिहार के सीतामढ़ी, झंझारपुर (मधुबनी), पूर्णिया, समस्तीपुर, सीवान, सारण (छपरा), बक्सर, जमुई, बेगूसराय, महुआ और आरा में इन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना की जा रही है। अब बहुत जल्द मोतिहारी और मुंगेर में भी नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।

  • एनएच पर 10 नये ट्रामा सेंटर
  • साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए सभी एनएच पर 10 नए ट्रामा सेंटर भी खोले जाने की भी बात कही।
  • गांव गांव तक उपलब्ध कराई जाएगी पैथोलॉजी जांच सेवा
  • वहीं निजी भागीदारी योजना से पैथोलॉजी जांच सेवा केंद्रों की स्थापना होगी यह जांच सेवा गांव-गांव तक उपलब्ध करायी जायेगी। अस्पतालों में प्रयोग आने वाले उपकरणों के उपयोग की मॉनीटरिंग की जाएगी, इसके आधार पर लोगों के स्वास्थ का इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड तैयार किया जायेगा। साथ ही कैंसर मरीजों के खास इलाज के लिए बिहार कैंसर केयर फाउंडेशन के स्थापना की स्वीकृति दी गयी है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...