aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 62

दोस्तों हमारे देश में एक से एक परीक्षा होती है लेकिन उसमे सबसे कड़ी और सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को माना जाता है क्यूंकि उस परीक्षा में पुरे देश के कोने-कोने से लोग बैठते है | और सबसे खास बात है की उसे पूरा करने के लिए सबसे आखिरी राउंड में बच्चे को इंटरव्यू से गुजरना होता है | जो कि बेहद कठिन मानी जाती है उसमे बच्चे से सामने बिठाकर मौखिक परीक्षा ली जाती है |

Also read: बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी 3737.51 करोड़ की लागत से पटना से बक्सर तक बनेगा फोरलेन सड़क, इन दो जगहों के लिए एलिवेटेड रोड, टेंडर

सवाल : सफेद रंग के बाघ को इतना दुर्लभ क्यों माना जाता है ?

Also read: पूरा सज-धजकर बारात लेकर निकल रहा था दूल्‍हा, उधर प्रेमिका कर रही थी इंतजार सामने आते ही चेहरे पर फेंका एसिड, उसके बाद…

जवाब : सफ़ेद बाघ इसीलिए इतना दुर्लभ है की सफ़ेद रंग के बाघ को जन्म लेने की संभावना  10000 में से मात्र एक ही होती है। सौभाग्य से यह सफ़ेद बाघ केवल हमारे प्यारे देश भारत में ही पाए जाते हैं

Also read: Bhagalpur Train Schedule: 25 अप्रैल से 27 जून तक एक महीने दौड़ेगी स्पेशल ट्रेनें, जान लीजिये क्या होगी समय-सीमा

सवाल : ऑस्कर अवार्ड (Oscar Award) का दूसरा नाम क्या है ? Oscar  किस फिल्ड से सम्बंधित है ?

Also read: ट्रक पर रखा था हवाई जहाज उसे देखने के लिए सड़क पर जुट गई भारी भीड़, लोग बोले जिंदगी में पहली बार इतना पास से देखे है!

जवाब : ऑस्कर पुरस्कार (OScar Award) को अकादमी पुरुस्कार (Academic Prize) के नाम से भी जाना जाता है। यह पुरुस्कार फिल्म सिनेमा जगत  से जुडी है | इसमे सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों, कलाकारों, लेखकों तथा technician को दिया जाता है। यह पुरस्कार प्रतेक वर्ष आयोजन होता है ।

सवाल : तंबाकू जो एक नशीली पदार्थ है तो सबसे पहले किस देश में तम्बाकू सेवन पर प्रतिबन्ध लगाया गया है ?

जवाब : जवाब है भूटान देश | तम्बाकू की वजह से घातक बीमारी होती है इसीलिए भूटान ने तम्बाकू पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगा दिया है |

सवाल : हमारे देश भारत में एक रूपये के सिक्के पर अंगूठे का निशान बना होता है इसका क्या कारण है ?

जवाब : इसका कारण है की भारत और तरक्की करे आगे बढे | और वह एक रुपए का सिक्का है इसीलिए उस पर थंब बना होता है |

सवाल : मास्क को हिंदी में क्या कहा जाता है ?

जवाब : इसका उत्तर होगा नासिकामुख्संरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका !

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...