Site icon First Bharatiya

बिहार के लाल ने सूरज जेल में रहकर पास की IIT की परीक्षा पुरे भारत में आया 54वा रैंक मर्डर केस में है जेल में

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 35

अगर आपकी हौशला बुलंद हो तो आपको दुनिया की कोई ताकत हरा नहीं सकती है | आज इस बात को सच करके के बिहार के लाल सूरज ने दिखाया है जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है बिहार के नवादा के लाल सूरज कुमार के बारे में जिसने जेल में से IIT की परीक्षा में आल इंडिया में 54 वा रैंक हाशिल करके एक नया मिशाल पेश कर दिया है | आपको बता दे की जेल में सूरज मर्डर केस में बंद था | और सूरज का कहना है की मेरे इस सफलता के पीछे पुलिस प्रशाशन ने भी हमें साथ दिया है |

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

सूरज पिछले साल अप्रैल में गया था जेल :

Also read: Bihar Weather News : एका-एक मौसम ने बदला मिजाज पुरे बिहार को मिली राहत, आज इन जगहों पर आंधी तूफ़ान के साथ होगी बारिश बरसेंगे ओला पत्थर

दरअसल सूरज पिछले साल अप्रैल के महीने में हत्या के आरोप में जेल गया था | जिसके बाद से वो अभी तक जेल में ही है | दरअसल सूरज और इसके पिता को एक छोटी सी जमीन रास्ता को लेकर गाँव के ही एक आदमी से लड़ाई पिट हुई थी बता दे की इस लड़ाई में जमकर दोनों परिवार के बीच लड़ाई हुआ जिसके बाद उसमे से एक आदमी के सर पर अधिक चोट लग जाने और अत्यधिक खून निकलने की वजह से पटना हॉस्पिटल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई उसके बाद उसके परिजन ने सूरज और इसके पिता सहित चार अन्य लोगों पर केस कर दिया जिसके बाद उसी केस में सूरज को जेल जाना पड़ा लेकिन सूरज ने जेल म्जाने के बाद भी नहीं मानी हार और उसका नतीजा आज ये है की सूरज को IIT में 54 वा रैंक आया है |

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

सूरज को पिछले साल भी आया था 34 वा स्थान लेकिन केस की वजह से….

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

जी हाँ दोस्तों सूरज ने पिछले साल भी अच्छी रैंक से निकला था IIT लेकिन सूरज उस दौरान मर्डर केस में फंस गया जिसके बाद से सूरज ने अपना हौशला को कम नहीं होने दिया बल्कि और मेहनत करके सूरज ने जेल में से ही ऐसी करनामा किया है कि आज सबको आश्चर्य हो रहा है |

Exit mobile version