आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 24वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने शानदार शुरूआत की, लेकिन, ओपनिंग जोड़ी को तोड़ने का काम मुंबई के स्पिनर गेंदबाज राहुल चाहर (Rahul chahar) ने किया.
इसके बाद दूसरा बड़ा झटका राजस्थान को उन्होंने ही दिया. इस दौरान का एक ऐसा वाक्या भी हुआ जिससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल इस मुकाबले में गेंदबाजी कर रहे राहुल चाहर (Rahul chahar) की मंगेतर ईशानी भी पहुंची थी. गेंदबाजी के दौरान उन्हें कई बार कैमरे के जरिए देखा गया. अक्सर राहुल अपनी मंगेतर के साथ तस्वीरें पोस्ट करते ही रहते हैं. हाल ही में अपने हेयर स्टाइल को लेकर भी उन्होंने बड़ा खुलासा किया था.
अपनी मंगेतर ईशानी के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए राहुल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा था कि, मिलिए मेरी हेयर स्टाइलिस्ट से. उनकी इस तस्वीर से यह बात साफ हो गई थी कि, उनके हेयर को स्टाइल देने वाली ईशानी ही हैं. फिलहाल मैच की बात करें तो हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ईशानी चाहर का हौसला बढ़ाते हुए दिखाई दे रही हैं.
वीडियो के स्टैंड में बैठी राहुल चाहर की मंगेतर ईशानी को आप देख सकते हैं. इस दौरान ईशानी मुंबई इंडियंस को मैच में सपोर्ट करने पहुंची हुई हैं. राजस्थान के खिलाफ गुरूवार को दोपहर में खेले गए मुकाबले में एक दिलचस्प वाक्या देखने को मिला.
यह पूरा मामला उस दौरान का है जब राजस्थान के खिलाफ 10वें ओवर में गेंदबाजी करने राहुल चाहर (Rahul chahar) आए थे. इसी ओवर की चौथी गेंद पर राजस्थान के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने एक जोरदार छक्का जड़ा. जिसे देखने के बाद चाहर खुद से काफी ज्यादा निराश दिखे. लेकिन, इसका बदला उन्होंने अगली ही गेंद पर ले लिया था.
फॉर्म में चल रहे जायसवाल ने राहुल चाहर (Rahul chahar) के ही ओवर में अगली गेंद पर एक और लंबा शॉट्स लगाने की कोशिश की. लेकिन, इस दौरान गेंद सीधा चाहर के हाथों में चली गई. इस कैच को पकड़ने के बाद जयसवाल ने शानदार रिएक्शन दिया. चाहर को मिली इस सफलता के बाद उनकी मंगेतर ईशानी भी खुशी में तालियां बजाती हुई दिखाई दीं.