Site icon First Bharatiya

केंद्रीय कर्मचारियों के बकाया DA Arrear पर बड़ा अपडेट! इस दिन खाते में आएंगे बड़ी रकम !

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 55

केन्द्रीय कर्मचारी के लिए जरूरी सुचना जी हाँ दोस्तों बता दे कि 18 महीने से लटके पैसे का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारी को जल्द खुशखबरी मिल सकती है | बता दे कि डीए एरियर (DA Arrears) को लेकर सरकार ने पहले कहा था कि फिलहाल इस पर कोई इस पर विचार विमर्श नहीं किया गया है | लेकिन अब ये आस लगाई जा रही है की बहुत लम्बे समय से इंतजार कर रहे केन्द्रीय कर्मचारी को बहुत जल्द उसका एरियर मिल सकता है | बता दे कि इसके तहत कर्मचारी को लगभग दो लाख से अधिक की फायदा होगी |

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

वित्त मंत्री ने कही ये बात :

Also read: Bihar Weather Update : खुशखबरी बिहार के इन 10 जिला में होगी बारिश, इन 8 जिला में चलेगी लू , जाने पूरी अलर्ट

दरअसल केंद्र सरकार में वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ ही दिन पहले एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी कि बीते साल महामारी को लेकर केन्द्रीय कर्मचारी का महंगाई भत्ता रोका गया था | ये महंगाई भत्ता इसीलिए रोका गया था क्योंकि उस पैसे से देश में गरीब और जरूरतमंद लोगो की मदद हो सके |

Also read: Bullet Train Update : बुलेट ट्रेन पर आया रेल मंत्री का बड़ा बयान बताया क्यूँ प्रोजेक्ट में हो रही है देरी, जानिये…

दो लाख से ऊपर दिया जाएगा महंगाई भत्ता :

Also read: Vande Bharat Train : बिहार के इन 11 बड़े स्टेशन पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, देख लीजिये लिस्ट आपके स्टेशन का नाम है की नहीं?

नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा.

दरअसल, लेवल 1 के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है. वहीं लेवल 13 के कर्मचारियों का बेसिक पे 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये के बीच में बनता है. वहीं, लेवल 14 के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बकाया राशि के रूप में 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये उनके खाते में क्रेडिट किए जा सकते हैं.

कितना बनेगा DA एरियर

Exit mobile version