aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 34

दोस्तों सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ सुनने को मिलता है लेकिन हाल ही में बिहार के बक्सर से एक खबर सुनने को आ रहा है कि आलू के खेत में से सोने का सिक्का निकल रहा है | यह खबर देखते ही देखते पुरे गाँव में फ़ैल गया और वहां पर आदमी का तांता लग गया | और सभी लोग खेतोंमें जहाँ थान सिक्के को ढूंढने लगे | अब इसको लेकर गाँव में हर तरफ हर रंग की चर्चा की जा रही है |

बिहार में आलू के खेत से निकल रहा है सिक्का :

दोस्तों यह मामला बिहार के बक्सर जिले की नावानगर प्रखंड क्षेत्र के गिरधर-बरांव गांव का है अब यह मामला थाना के पास पंहुच गई है और पुलिस उस स्थान पर आकर चारों और घेराबंदी कर दी है वहीँ खबर मिल रही है कि पुलिस ने अभी तक कुल छह सिक्के बरामद कर लिए है | और और सिक्के की मिलने की आशंका है |

वहां के स्थानीय निवासी बिहसी देवी को मिला था सिक्का :

दोस्तों बिहसी देवी का घर बक्सर में ही है ये महिला को खेत में काम करने के दौरान एक-एक कर चार सिक्के मिले इस महिला को सिक्का मिलते ही ये महिला ने पुरे गाँव में डिगडिगिया पिट दी फिर क्या पूरा गाँव के लोग कुछ ही देर में वहां पर इकट्टा हो गये और सभी लोग सोना के सिक्के को खोजने लगे | जहाँ एक सिक्का गाँव के ही सत्यम सिंह नामक आदमी को हाथ लगी | और बाकी के तीन सिक्का को बिहसी देवी ने पुलिस को दे दी और बचे हुए सिक्के कहाँ है पूछने पर बिहसी देवी बतलाती है की मैंने उन सिक्के को कुआँ में फेक दिया |

दरअसल एक सिक्का को बेचने की बात सामने आ रही है | वृद्ध महिला बिहसी देवी से सत्यम सिंह द्वारा लिया गया एक सिक्का भी पुलिस अब सोनार के यहाँ से बरामद कर ली है | बता दे की इसने उन सिक्को को 28 हजार में सोनार के हाथो बेचा था | और अभी पुलिस उस खेत को अपने कब्जे में रखी है और उस खेत को अच्छे से घेराबंदी की है |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...