aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 32

अभी के समय में सबका सपना रहता है की हम रहे या नहीं रहे मेरे परिवार खुश रहे बीबी बच्चे खुश रहे अगर आप भी चाहते है आपकी पत्नी आत्मनिर्भर बने और आप रहे या नहीं रहे घर में रेगुलर इनकम आती रहे और भविष्य में आपकी बीवी बच्चे को किसी से पैसे मांगने की नौबत न आये तो अभी अपनी पत्नी का खुलवाये न्यू पेंशन खाता सिस्टम आईये जानते है न्यू पेंशन खाता के बारे में पूरी विस्तार से……

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को अगले 48 घंटे तक नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत! इन जगहों पर होगी वर्षा?

पत्नी के नाम पर खोलें न्यू पेंशन सिस्टम खाता :

Also read: रेलवे का बड़ा ऐलान भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर मंडल से दिल्ली, हावड़ा सहित मुंबई के लिए रेलवे चलाने जा रही समर स्पेशल ट्रेन

आप यह खाता आसानी से अपनी पत्नी के नाम पर खुलवा सकते सकते है | दरअसल इस खाता का नाम है NPS (न्यू पेंशन सिस्टम) बता दे की इस खाता में आपको पूरी पैसा पूरा 60 साल होने पर एक बार में देगी पूरी रकम इस खाता में आप ये भी तय कर सकते है | कि आपकी पत्नी को हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी | इससे ये फायदा होगा की 60 साल होने के बाद आपकी पत्नी पेंशन मिलने लगेगा और किसी पर निर्भर रहने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी |

Also read: करना चाहते है वन्देभारत ट्रेन में यात्रा तो कर ले बुकिंग खाली है सीटें, पटना से अयोध्या के बीच 30 अप्रैल तक मिलेगी वोटिंग जानिये….

निवेश करना भी है बेहद आसान :

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

इस खाता के नियम के अनुसार आप मात्र 1000 रूपये से ये खाता आप अपनी पत्नी के नाम से खुलवा सकते है | और यह खाता का पूरा होने का समय होता है जब आपकी उम्र 60 साल की हो जाती है तब यह खाता पूर्ण हो जाती है | लेकिन नए नियम के अनुसार यदि आप चाहे तो इस म्खाते को पांच साल और 65 वर्ष तक भी चला सकते है |

कैसे मिलेगा 44,793 रूपये हर महीना :

उदाहरण से समझिए- अगर आपकी वाइफ की उम्र 30 साल है और आप उनके NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं. अगर उन्हें निवेश पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपये होंगे. उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये मिल जाएंगे. इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपये के आसपास पेंशन मिलने लगेगी. सबसे खास बात कि यह पेंशन उनको आजीवन मिलती रहेगी.

एकमुश्त कितनी मिलेगी रकम और पेंशन

कितनी मिलेगी पेंशन?
उम्र- 30 साल 
निवेश की कुल अवधि- 30 साल 
मंथली कंट्रीब्यूशन- 5,000 रुपये 
निवेश पर अनुमानित रिटर्न- 10 फीसदी 
कुल पेंशन फंड- 1,11,98,471 रुपये (मैच्योरिटी पर निकाल सकते हैं रकम)
एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम – 44,79,388 रुपये 
अनुमानित एन्युटी रेट 8 फीसदी – 67,19,083 रुपये
मंथली पेंशन- 44,793 रुपये.

नोट : इस न्यूज़ को इंटरनेट पर उपलब्ध अन्य वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है। firstbharatiya.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...