aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 45

अब चुनाव खत्म हो गया है बता दे की उत्तरप्रदेश सहित पांच अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव था | जिसका परिणाम भी आ चूका है चार राज्य में बीजेपी की सरकार बनी है | वहीँ एक राज्य पंजाब में अरविन्द केजरीवाल की नेतृतव वाली पार्टी आप आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत से जीत हाशिल की है | वहीँ अब परिणाम के कुछ ही दिन बाद पेट्रोल-डीजल एवं एलपीजी गैस के कीमतों में उछाल देखने को मिला है | लेकिन अब cng गैस के लिए भी आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी | दरअसल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज से CNG-PNG के कीमतों में आज से कुछ रुपयों की बढ़ोतरी की जायेगी | जानिये देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य जगहों पर क्या है ताजा भाव?

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

  • दिल्ली- 59.01 प्रति किलोग्राम 
  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 61.58 रुपये प्रति किलोग्राम 
  • मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली- 66.26 रुपये प्रति किलोग्राम 
  • गुरूग्राम- 67.37 रुपये प्रति किलोग्राम
  • रेवाड़ी- 69.48 रुपये प्रति किलोग्राम 
  • करनाल, कैथल- 67.68 रुपये प्रति किलोग्राम 
  • कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 70.82 रुपये प्रति किलोग्राम 
  • अजमेर, पाली और राजसमंद- 69.31 रुपये प्रति किलोग्राम 

Also read: Vande Bharat News : लोगों का वर्षों का इंतजार हुआ पूरा अब इस रूट पर दौड़ने के लिए तैयार है वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिये….

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...