aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 29

आम लोगों के लिए खुशखबरी है जी हाँ दोस्तों कच्चे तेलों के दामों में गिरावट देखने को मिला है | बता दे कि विदेशों की बजारों में एकाएक कच्चे तेल की दामों में कमी आई हाउ इसको लेकर सभी जगहों पर तेल की दाम सस्ते होगये है वहीँ बता दे कि मंगलवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल के कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है | जानकारों के मुताबिक करीब 2.25 प्रतिशत की तेजी देखने को मिकला है |

Also read: पूरा सज-धजकर बारात लेकर निकल रहा था दूल्‍हा, उधर प्रेमिका कर रही थी इंतजार सामने आते ही चेहरे पर फेंका एसिड, उसके बाद…

आम लोगों को खाने के तेल सरसों के बढ़ते दामों से राहत मिलने वाली है जी हाँ दोस्तों अभी फिलहाल सरसों के तेल की दामों में करीब 3 रूपये की गिरावट की गई है | और उम्मीद है की आने वाले दिनों में और कम होगी | जो तेल पहले 168 रूपये प्रतिलीटर मिलती थी वह तेल अब 165 रूपये प्रतिलीटर मिलेगी |

Also read: बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी 3737.51 करोड़ की लागत से पटना से बक्सर तक बनेगा फोरलेन सड़क, इन दो जगहों के लिए एलिवेटेड रोड, टेंडर

आईये जानते है थौक में में क्या है कच्चे तेल की भाव?

Also read: Indian Railway : राजधानी दिल्ली से बिहार के लिए करना चाहते है सफर तो बढ़ गई क्‍लोन ट्रेन की अवधि मिल जायेगी आपको कन्फर्म टिकट, जानिये…

  • सरसों तिलहन – 7,450-7,500 (42%कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली – 6,650 – 6,745 रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी – 15,500 रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,565 – 2,755 रुपये प्रति टिन
  • सरसों तेल दादरी- 15,100 रुपये प्रति क्विंटल
  • सरसों पक्की घानी- 2,405-2,480 रुपये प्रति टिन
  • सरसों कच्ची घानी- 2,455-2,555 रुपये प्रति टिन
  • तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी – 16,300 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी – 16,000 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल डीगम, – 14,800 रुपये प्रति क्विंटल
  • सीपीओ – 14,400 रुपये प्रति क्विंटल
  • बिनौला मिल डिलिवरी – 15,000 रुपये प्रति क्विंटल
  • पामोलिन आरबीडी – 15,750 रुपये प्रति क्विंटल
  • पामोलिन एक्स – 14,500 रुपये (बिना GST के)
  • सोयाबीन दाना – 7,400-7,450 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन लूज 7,100-7,200 रुपये प्रति क्विंटल
  • मक्का खल 4,000 रुपये प्रति क्विंटल

Also read: बिहार के इन क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना कई इलाके में वज्रपात के साथ भयंकर आंधी तूफ़ान, जानिये अपने क्षेत्र का हाल?

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...