IAS की परीक्षा हमारे देश की  सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और इस परीक्षा को पास करने के लिए छात्र सालो मेहनत करते है और तब जाकर उन्हें सफलता हांसिल होती है |बता दे आईएएस की परीक्षा तीन चरणों में करायी जाती है और जिसमे दो लिखित परीक्षा होती है और तीसरा राउंड होता है इंटरव्यू का और इस राउंड में उम्मीदवार से कई तरह से ट्रिकी सवाल पूछे जाते है .

जिनका उत्तर बिल्कुल सामान्य होता है पर उन सवालों को इस तरह से घुमा फिर के पूछा जाता है की उम्मीदवार कंफ्यूज हो जाये पर हमे इस चीज का पूरा ध्यान रखना चाहिए और हर सवाल का जवाब बहुत ही शांति पूर्वक और सोच समझकर ही देना चाहिए और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू में पूछे गये कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आये है जो की बीते कुछ वर्षों में पूछे गये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

1.सवाल: विश्व का एकमात्र हिन्दू राष्ट्र कौन सा है ?
जवाब  : विश्व का एकमात्र हिन्दू राष्ट्र “नेपाल” है।

2.:  कोचीन का जुड़वाँ नगर कौन-सा है ?
जवाब : कोचीन का जुड़वाँ नगर “एर्नाकुलम” है।

3.सवाल: ईडन गार्डन स्टेडियम भारत में कहाँ पर स्थित है ?
जवाब : ईडन गार्डन स्टेडियम भारत में कोलकाता में स्थित है।

4.सवाल: किस गर्वनर जनरल का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है ?
जवाब : “विलियम बैंटिंक” गर्वनर जनरल का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है।

5.सवाल :  किस ग्रह पर सबसे ज्य़ादा चांद है?
जवाब: सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानि जुपिटर है। इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे। भविष्य में और भी चंद्रमा की खोज की जा सकती है।

6.सवाल : हेलिकॉप्टर का अविष्कार किसने किया था?
जवाब :1940 तक लियोनॉर्डो दा विंची सहित कई लोगों ने हेलिकॉप्टरों की योजना तैयार की थी। पर इसका अविष्कार Igor Sikorsky और Paul Cornu ने किया था।

7.:  ग्रेट खली का पूरा नाम क्या है?
जवाब: ग्रेट खली का पूरा नाम दलीप सिंग राणा है। इनका जन्म 27 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश के Dhiraina में हुआ था।

8.सवाल :  परमवीर चक्र की स्थापना कब हुई?
जवाब :परमवीर चक्र सम्मान की स्थापना 26 जनवरी 1950 को की गई थी। जब भारत गणराज्य घोषित हुआ था।

9.सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जिसकी कोई परछाई नहीं होती ?
जबाव :सड़क।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...