सेंट्रल डेस्क: बिहार के भोजपुर में बेटी की डोली उठने के दिन ही सुबह में ट्रेन की चपेट में आने से पिता की मौत हो गई। हालांकि इसके बावजूद सामाजिक पहल पर मोहल्ले वासियों और रिश्तेदार के सहयोग से देर रात सादगी और गमगीन भरे माहौल में बिहिया में मृतक अरविंद लाल की बेटी की शादी सम्पन्न हुई।
बता दें कि हादसे के बाद रिश्तेदारों की सहमति से रात में यूपी के सेवराई से महज पांच बारातियों के साथ दूल्हा मुकेश लाल आये। शादी घर की बजाय गुप्ता मंडी गली स्थित धर्मशाला में ही लड़की को बुलाकर कराई गई। लड़की के मामा और मामी ने कन्यादान दिया। शनिवार की तड़के तीन बजे तक शादी सम्पन्न हुई।
बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद पत्नी सुमन देवी की तबीयत काफी बिगड़ गई। उनका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। रात में बारात आई, लेकिन मां के होश में नहीं रहने के कारण बेटी की न तो शादी देखी और न ही विदाई की। इस दौरान सुबह मां से मिलने के लिए अड़ी बेटी को ससुराल रवाना कर दिया गया।