शराब मुक्त बिहार में शराब जैसे गंदे पदार्थ पर बिहार सरकार पूरी तरह बैन लगा दी है | टाब बिहार सरकार दूसरी और नीरा को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है | कई बार मुख्यमंत्री अपने समाज सुधर यात्रा में नीरा को बढ़ावा देते नजर आये है | अब खबर आ रही है की राजधानी पटना में बड़े पैमाने पर करीब 50 नीरा की केंद्र खोली जायेगी | इस कड़ी में वहां के स्थानीय dm डाक्टर चंद्रशेखर सिंह ने एक मीटिंग बुलाई उस बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई की जिल;ऐ में नीरा की 50 से अधिक केंद्र कहाँ पर खोला जाए और सारी बात इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गई | इन जगह पर मीटिंग के दौरान नीरा केंद्र खोलने के लिए बनी सहमती

  • ईको पार्क,
  • संजय गांधी जैविक उद्यान के गेट संख्या एक और गेट संख्या दो
  • मीठापुर
  • गांधी मैदान के उद्योग भवन के पास सगुना मोड़
  • चक बैरिया बस स्टैंड के पास नीरा बिक्री केंद्र खोलने पर सहमति बनी.

उम्मीद है की अगले माह से शुरू हो जायेगी बिक्री :

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

राजधानी पटना के डीएम ने बताया की पटना के अलग-अलग 8 से 10 जगहों पर अप्रैल के पहले सप्ताह से बिक्री शुरू हो जायेगी | वहीँ ग्रामीण इलाके में भी करीब 40 से अधिक नीरा केंद्र बनाने की योजना है | योजना है की एक प्रखंड में अधिक से अधिक 3 नीरा केंद्र खोला जा सकता है | और सभी नीरा केंद्र पर लोगों को जागरूक होने और सही सही जानने के लिए फ्लेक्स लगाया जाएगा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...