aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 35

शराब मुक्त बिहार में शराब जैसे गंदे पदार्थ पर बिहार सरकार पूरी तरह बैन लगा दी है | टाब बिहार सरकार दूसरी और नीरा को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है | कई बार मुख्यमंत्री अपने समाज सुधर यात्रा में नीरा को बढ़ावा देते नजर आये है | अब खबर आ रही है की राजधानी पटना में बड़े पैमाने पर करीब 50 नीरा की केंद्र खोली जायेगी | इस कड़ी में वहां के स्थानीय dm डाक्टर चंद्रशेखर सिंह ने एक मीटिंग बुलाई उस बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई की जिल;ऐ में नीरा की 50 से अधिक केंद्र कहाँ पर खोला जाए और सारी बात इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गई | इन जगह पर मीटिंग के दौरान नीरा केंद्र खोलने के लिए बनी सहमती

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

  • ईको पार्क,
  • संजय गांधी जैविक उद्यान के गेट संख्या एक और गेट संख्या दो
  • मीठापुर
  • गांधी मैदान के उद्योग भवन के पास सगुना मोड़
  • चक बैरिया बस स्टैंड के पास नीरा बिक्री केंद्र खोलने पर सहमति बनी.

उम्मीद है की अगले माह से शुरू हो जायेगी बिक्री :

राजधानी पटना के डीएम ने बताया की पटना के अलग-अलग 8 से 10 जगहों पर अप्रैल के पहले सप्ताह से बिक्री शुरू हो जायेगी | वहीँ ग्रामीण इलाके में भी करीब 40 से अधिक नीरा केंद्र बनाने की योजना है | योजना है की एक प्रखंड में अधिक से अधिक 3 नीरा केंद्र खोला जा सकता है | और सभी नीरा केंद्र पर लोगों को जागरूक होने और सही सही जानने के लिए फ्लेक्स लगाया जाएगा |

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...