IPL 2021 DC Vs RCB: आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Delhi Capitals Vs Royal Challengers Bangalore) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के तूफानी अर्धशतक के बाद अंतिम ओवर में मोहम्मद सिराज की धैर्यपूर्ण गेंदबाजी से आरसीबी (RCB) दिल्ली कैपिटल्स (DC) को एक रन से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.
मैच में अमित मिश्रा (Amit Mishra) की तरफ से अनजाने में एक गलती हो गई, जिस वजह से अंपायर ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को चेतावनी दे दी. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
आरसीबी जल्दी अपने दो विकेट गंवा चुका था. आरसीबी बैकफुट पर आ गया था, ऐसे में ऋषभ पंत ने अमित मिश्रा को गेंद थमाई. गेंद डालने से पहले अमित मिश्रा को थूक से गेंद को चमाते नजर आए. अंपायर ने उनको गेंद डालने से रोक दिया.
इस बात से अनजान पंत विकेट के पीछे से बोले- ‘चलो न, क्या हुआ.’ अंपायर ने जेब से कपड़ा निकाला और पंत को आखिरी चेतावनी देते हुए कहा कि गेंद पर थूक लगाया गया है.
गेंदबाज गेंद चमकाने के लिए थूक का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कोरोनावायरस के कारण रोक लगाई गई है.