Coronavirus Update News: बिहार के सिवान से पूर्व सांसद और राजद के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को लेकर एक बड़ी खबर मिल रही है। उनका इलाज नई दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में हो रहा है। उनकी तबीयत काफी अधिक खराब हो गई थी। उनके निधन की खबर को तिहाड़ जेल प्रशासन ने अफवाह बताया है।

वह हत्‍या के मामले में दिल्‍ली के तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं। जेल में ही वह वायरस से संक्रमित हो गए थे। बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार सरकार के सबसे बड़े अधिकारी मुख्‍य सचिव अरुण कुमार सिंह, भाजपा के एमएलसी हरि नारायण चौधरी, बिहार में डाक विभाग के सबसे बड़े अधिकारी मुख्‍य डाकपाल अनिल कुमार और वरिष्‍ठ पत्रकार सुकांत नागार्जुन का निधन हो चुका है। सुकांत जाने-माने कवि नागार्जुन के बेटे थे। बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी खतरनाक रूप अख्तियार कर चुका है।

12:50 PM – केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को बेगूसराय के सदर अस्पताल पहुंचकर इलाज का जायजा लिया। आइसीयू और वेंटीलेटर सुविधा को देखा और अस्पताल की समस्या समझी। गिरिराज सिंह ने कहा ऑक्सीजन और इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं की जाएगी। 

12:10 PM – पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक बिहार में एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत नहीं हो सकी है। 18 से 45 वर्ष की बीच की उम्र वाले लोगों को अभी टीकाकरण के लिए इंतजार करना होगा। फिलहाल 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए टीकाकरण पहले की तरह चलता रहेगा।

11:58 AM – बिहार में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख पांच हजार चार सौ हो गई है। शुक्रवार को संक्रमण से 80 लोगों की जान भी गई। हालांकि विगत 24 घंटे में राज्य में 11194 लोग कोरोना को पराजित करने में भी सफल रहे।

11:25 AM – डाक विभाग में बिहार परिमंडल के चीफ पोस्‍टमास्‍टर जनरल अनिल कुमार का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया है। उनका इलाज पटना एम्‍स में चल रहा था। वह बिहार में डाक विभाग के सबसे बड़े अधिकारी थे। उनके निधन पर डाक विभाग के तमाम अफसरों ने दुख जताया है।

10:30 AM – शहाबुद्दीन के निधन को लेकर स्थिति स्‍पष्‍ट नहीं हो रही है। अस्‍पताल प्रशासन और तिहाड़ जेल के प्रशासन ने ऐसी खबर से इंकार किया है। हालांकि खुद शहाबुद्दीन के पीए अरुण कुमार मुन्‍ना इसकी पुष्टि कर चुके हैं।

राजद के प्रदेश महासचिव ने भी इसकी पुष्टि की है। इस बीच बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के विधान पार्षद हरि नारायण चौधरी के निधन पर शोक जताया है।

07:00 AM – पटना स्थित आदर्श केंद्रीय कारा बेउर में शुक्रवार से वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में उन कैदियों को वैक्सीन दी जा रही है, जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है। ऐसे 300 कैदियों को वैक्सीन दी जा रही है।

शुरुआत जेल प्रशासन के अधिकारियों ने खुद वैक्सीन लेकर की। शुक्रवार को 100 से अधिक कैदियों को टीका लगाया गया है। कारा प्रशासन की मानें तो 10 मई तक जेल के सभी 4500 कैदियों को कोरोना से बचाव के लिए टीका दे दिया जाएगा।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...