aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 31

बिहार के लोग बारिश के समय अक्सर बाढ़ से परेशान रहता है लगभग हर साल कहीं न कहीं से ये सुनने को मिलता है कि बाढ़ के वजह से वहां सड़क टूट गई कई बार टी सड़क टूटने की वजह से जानमाल की भी क्षति होती है | लेकिन अब आपको ये सब न सुनने को मिलेगा नाही देखने को |

क्योंकि बिहार सरकार अब इसको ध्यान में रखते हुए बिहार के सभी जिलों में बाढ़ और भूकंप मुक्त सडक का निर्माण करने की प्लान कर रही है | बता दे की विभाग ने अपने सुविधा के अनुसार बिहार के इन 28 जिलों को दो ग्रुप में बांटी है | ग्रुप ए में अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा और किशनगंज समेत 10 जिलों को शामिल किया गया है, जबकि ग्रुप बी में भागलपुर, बांका, कटिहार, खगड़िया, पूर्णिया समेत 18 जिलों को लिया गया है।

ग्रुप ए के अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, शिवहर और सीतामढ़ी (भूकंप जोन-5) और ग्रुप बी के भागलपुर, बांका, कटिहार, खगड़िया, पूर्णिया, बेगूसराय, भोजपुर, गोपालगंज, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, सारण, समस्तीपुर, शेखपुरा, सिवान, वैशाली और पश्चिम चंपारण (भूकंप जोन-4) जिलों को शामिल किया गया है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...