aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 19

मार्च का महिना आधा खत्म हो चूका है |होली आने वाली है | इस होली में आप भी जमकर उठाईये तेल से बने पकवानों का मज़ा होली रंग अबीर के साथ-साथ पकवानों का त्यौहार माना जाता है | बता दे की सोमवार को तेल-तिलहन बाजारों में सरसों का तेल मूंगफली का तेल सहित और सारे तिलहन तेल के भाव में दिराव्त देखने को मिला है | इस होली नहीं पड़ने वाली है आपकी जेबों पर अधिक असर |

जानकारी के लिया आपको बत्रा दे कि इन्टरनेशनल बजारों में करीब 5.5 फीसदी भाव गिरावट दर्ज की गई है | सरसों की नई फसल की आवक बढ़ने के बाद बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ 7,500-7,725 रुपये प्रति क्विंटल रह गया, जो पिछले सप्ताहांत 7,650-7,675 रुपये प्रति क्विंटल था. सरसों दादरी तेल का भाव पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 175 रुपये की गिरावट के साथ समीक्षाधीन सप्ताहांत में 15,225 रुपये क्विंटल रह गया. वहीं, सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमत क्रमश: 30-30 रुपये टूटकर क्रमश: 2,245-2,300 रुपये और 2,445-2,550 रुपये प्रति टिन रह गई |

थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

  •  सरसों तिलहन – 7,625-7,650 (42% कंडीशन का भाव) रुपये।
  • मूंगफली – 6,800 – 6,895 रुपये।
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी – 15,850 रुपये।
  • मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,625 – 2,815 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों तेल – 16,100 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सरसों पक्की – 2,475-2,575 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों कच्ची – 2,525-2,625 रुपये प्रति टिन।
  • तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये।
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी – 17,000 रुपये
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी – 16,600 रुपये।
  • सोयाबीन तेल डीगम – 15,600।
  • सीपीओ एक्स -15,000 रुपये।
  • बिनौला मिल डिलिवरी – 15,200 रुपये।
  • पामोलिन आरबीडी – 16,450 रुपये।
  • पामोलिन एक्स – 15,250 रुपये (बिना GST के)
  • सोयाबीन दाना – 7,750-7,600 रुपये।
  • सोयाबीन लूज 7,300-7,400 रुपये।
  • मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...