Site icon First Bharatiya

CM नीतीश के खासमखास और बिहार के IAS नंबर 1 अधिकारी का कोरोना से मौत

AddText 04 30 01.58.28

अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार भी नही रहे। कोरोना होने के बाद उनको हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था।

Also read: कम की खबर : अब बदले हुए रूटों से चलेगी वाराणसी-प्रयागराज समेत इन रूटों की तीन ट्रेनें, जान ले पूरी बात फिर करे सफर

बिहार में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गयी. पिछले 24 घंटे में 13089 नये कोरोना मरीज मिले, जबकि रिकॉर्ड 10,926 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए.

Also read: Vande Bharat Train : इन 10 रूटों पर दौड़ रही है वन्दे भारत एक्सप्रेस जान लीजिये इन रूटों का हुआ है विस्तार, आपके समय की होगी बचत!

वहीं, 89 कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर एक लाख 821 हो गयी. वहीं, रिकवरी दर भी थोड़ी बढ़ कर 77.27% हो गयी है. 97 हजार 972 सैंपलों की जांच की गयी. इस तरह संक्रमण दर बढ़ कर 13.36% हो गयी है.

Also read: Good News : भागलपुर से हावड़ा तक चलने वाली है 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से वन्दे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव जाने….

Also read: अच्छी खबर : इन दो स्टेशनों के बीच बिहार होते हुए मालदा टाउन के बीच 16 फेरे लगाएगी, ये स्पेशल ट्रेन, जान ले Time Table
Exit mobile version